कानून व्यवस्था बनाने के लिए माइक्रो लेवल की करें प्लानिंग: पाण्डेय
त्यौहारों के समय कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखने दिया गया विशेष जोर
विगत दिवस त्यौहारों के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कमिश्नर बीएस जामोद की अध्यक्षता में एवं डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर एवं एसपी की उपस्थिति में आयोजित हुईं ।
बैठक में आगामी आने वाले त्यौहारों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के संबंध में समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कहा कि होली, ईद, नवरात्रि, रामनवमी जैसे त्यौहार आने वाले हैं। त्यौहारों के दौरान कानून और व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखें। राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। जिले के सभी प्रमुख शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालें। असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार सद्भाव और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये जायें। संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से उनके क्षेत्र में शांतिपूर्ण और सद्भावना के वातावरण में त्यौहार मनाने के लिए कानून और व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ रखने की गई। कार्यवाहियों की अनुविभागवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होली खेलने के दिन नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता के लिए दोपहर के समय भी अतिरिक्त सप्लाई की व्यवस्था करें। इसके अलावा इन दिवसों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बनाई रखी जाये। होली के दिन ही जुमे की नमाज भी अता की जाएगी। मस्जिदों तथा सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहे। थाना स्तर पर शांति समिति की बैठके आयोजित कर होली तथा अन्य त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए सभी को समझाईस दें। होली के दिन पुलिस और राजस्व अधिकारी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें।
कानून व्यवस्था बनाने के लिए माइक्रो लेवल की करें प्लानिंग: पाण्डेय


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com