समीक्षा बैठक में संभागीय कमिश्नर ने अधिकारियों की लगाई क्लास
सुरक्षा व्यवस्था, अमृत-2 योजना, सीवर लाईन निर्माण, जल संकट सहित अन्य निर्माण कार्यो की ली अधिकारियों से जानकारी
होली, रमजान, रामनवमी, महावीर जयंती त्योहारो के दृष्टिगत जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने विगत दिवस जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के द्वारा जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा एनटीपीसी के सूर्या भवन में कलेक्टर एवं एसपी के उपस्थिति में की गई।
कमिश्नर श्री जामोद के द्वारा नगरीय क्षेत्र में संचालित निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये निर्माण कार्यो के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होंने गर्मियों के दौरान पेयजल उपलब्धता की समीक्षा करते ननि आयुक्त को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र में निवासरत सभी नागरिको को सुगमता के साथ पेयजल उपलब्ध कराने की सभी तैयारिया पूर्ण करे। गर्मी के दौरान कहीं पर भी जल संकट की समस्या नही होनी चाहिए। कमिश्नर श्री जामोद ने निर्देश दिए कि रिहंद डैम के समीप स्थिति ट्रांसफार्मर की ऊंचाई को बढ़ाया जाए, ताकि बाढ़ के समय पानी बढ़ने की स्थिति में वह न डूबे। साथ ही अमृत-2 योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए गए कि योजना के तहत निर्माण कराए जाने वाली पानी टंकी एवं पाईप लाईन नेटवर्क का प्लान एवं ले-आउट पूरी तरह से तैयार कर लें तथा यह सुनिश्चित करे कि निगम के सभी वार्डो एवं कालोनियों में अमृत 2 के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने सीवर लाइन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए ननि आयुक्त को निर्देश दिए की सीवर लाईन निर्माण का कार्य समय सीमा में हो तथा इसकी सतत रूप से मॉनिटरिंग की जाए। इसके साथ यह भी सुनिश्चित करें कि सीवर लाईन निर्माण के समय जो सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है उनके मरम्मत का कार्य सही ढंग से हो। सीवर लाईन का निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता से हो साथ ही स्थल पर चेतावनी के बोर्ड लगाए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार का हादसा घटित न होने पाये। बैठक के दौरान एसडीएम सृजन वर्मा, राजेश शुक्ला, ननि आयुक्त डीके शर्मा, महाप्रबंधक जल निगम पंकज, कार्यपालन यंत्री पीएचई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक में संभागीय कमिश्नर ने अधिकारियों की लगाई क्लास


Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com