आगामी रणनीतियों पर बैठक कर चर्चा किए अतिथि शिक्षक
अतिथि शिक्षक समन्वय समिति संघ सिंगरौली के जिला अध्यक्ष उमा शंकर सिंह बैंस के दिशा निर्देशन में ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में चितरंगी ब्लॉक कार्यकारणी की बैठक हुई जिसमे अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए और आगामी रणनीतियों जैसे नए सत्र कार्यकाल,वेतन भुगतान,और संगठन की मजबूती, पर चर्चा हुई! इस दौरान जिला अध्यक्ष सिंगरौली ने कहा कि हमें अभी पूरे टीम के साथ सक्रियता से कार्य करने की जरूरत है ताकि हम सभी का जो विभागीय परीक्षा का लक्ष्य है वह पूरा हो सके,और हम सभी का भविष्य सुरक्षित हो सके, साथ ही साथ बैठक में ब्लॉक संरक्षक जितेंद्र सिंह चंदेल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक स्थिति का भी हमें ध्यान देना चाहिए ताकि संगठन मजबूत बन सके, इस पूरे बैठक में जिला महासचिव लाल सुंदर सिंह ,ब्लॉक प्रभारी चंदन सिंह, ब्लॉक महामंत्री शिव कुमार बैंस, जिला सचिव लायक सिंह,ब्लॉक सचिव सुनील सिंह, ब्लॉक प्रवक्ता वरुण द्विवेदी, प्रदीप पाठक, प्रिया द्विवेदी संकुल उपाध्यक्ष वर्दी,रामचंद्र सिंह गोंड संकुल अध्यक्ष झगरौहा,राजेश सिंह संकुल अध्यक्ष सुदा, मनोज बैंस ब्लॉक कार्यालय मंत्री,राम प्रकाश सिंह,किरण सिंह संकुल उपाध्यक्ष सुदा,अजीत कुमार सिंह संकुल अध्यक्ष बगदरा अभ्यारण,अजय प्रकाश त्रिपाठी संकुल अध्यक्ष करथुवा,प्रवीण तिवारी संकुल उपाध्यक्ष करथुवा, प्रज्ञा द्विवेदी सहित पदाधिकारी शामिल होकर इस बैठक को संपन्न कराए