अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सिंगरौली पुलिस द्वारा स्कूटी रैली एवं बैठक का आयोजन
पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
(सिंगरौली)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिंगरौली पुलिस द्वारा जिले में पदस्थ महिला पुलिस बल एवं पुलिस परिवार की महिलाओं नें स्कूटी रैली एवं बैठक का आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली से हुआ, जहां पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों और पुलिस परिवार की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी हेलमेट पहनकर सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश देते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई।
यह रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू होकर माजन मोड़, कॉलेज तिराहा, पुराना ट्रैफिक तिराहा, मस्जिद तिराहा, अंबेडकर चौक होते हुए पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुई।
रैली के उपरांत रुस्तमजी कॉन्फ्रेंस हॉल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और महिला अधिकारों से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हुए उनके योगदान की सराहना की एवं उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ हुआ। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस.परस्ते, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान, निरीक्षक श्रीमती अर्चना दिवेदी, सूबेदार आशीष तिवारी एवं महिला पुलिसकर्मी एवं पुलिस परिवार की महिला सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।