लंबे समय से दुष्कर्म के फरार आरोपी को माड़ा पुलिस किया गिरफ्तार
बीते वर्ष नवंबर में एक युवती से दुराचार का अपराध घटित हुआ था। इस अपराध में आरोपी सचिन चौबे पिता संतोष कुमार चौबे निवासी ग्राम सिंगाही थाना माड़ा ने युवती से दुष्कर्म किया था व घटना दिनांक को ही फरार हो गया था। इस घटना के बाद पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध महिला थाना सिंगरौली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 12/2025 धारा 64 (1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान मामले के आरोपी की गिरफतारी हेतु हर संभव प्रयास जारी रही। उक्त घटना के आरोपी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा निर्देशित किया गया, जिसके संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी के. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा निरी. शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लगातार दबिस देते हुए मुखबिर को सक्रिय करते हुए आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रीत की गई जो दिनांक 06.03.2025 को आरोपी सचिन चौबे पिता संतोष कुमार चौबे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिंगाही थाना माड़ा जिला सिंगरौली को गिरफतार किया गया व उक्त आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल में भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी माड़ा निरी. शिवपूजन मिश्रा, सउनि रामबहोरी प्रजापति, प्र.आर. धीरेन्द्र अहिरवार, संतकुमार प्रजापति, अरवेन्द्र रावत एवं आरक्षक संदीप सिंह, अखिल साहू की सराहनीय भूमिका रही।