मार्च की शुरुआत बड़ी धमाकेदार हुई है। एक ओर मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2025 का बोलबाला रहा, वहीं दूसरी ओर पहले सप्ताह में तकरीबन आधा दर्जन स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किए गए हैं। अब होली आ रही है और इस हफ्ते भी मोबाइल मार्केट में हलचल मची रहेगी। 9 मार्च से 16 मार्च के बीच इंडिया में लॉन्च होने वाले फोंस के साथ ही आगे आप उन मोबाइल्स की जानकारी भी पढ़ सकते हैं तो होली के आस-पास भारतीय बाजार में उतारे जा सकते हैं।
इंडिया में लॉन्च होने वाले फोन
iQOO Neo 10R
आइकू नियो 10आर 11 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी ने बता दिया है कि इस फोन को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। फोन में 12GB RAM और 256GB Storage दी जा सकती है। यह एक गेमिंग फोन होगा जिसमें 6043mm² वेपर कूलिंग चेंबर दिया जाएगा। आइकू के मुताबिक Neo 10R में 5 घंटे तक स्टेबल 90fps गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6,400mAh बैटरी दी जाएगी। इसमें 32MP सेल्फी और 50MP रियर कैमरा मिलेगा। यह आइकू मोबाइल 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा।
realme P3 Ultra
रियलमी ने बता दिया है कि वह इंडिया में अपनी ‘पी’ सीरीज का चौथा स्मार्टफोन लेकर आ रही है। फिलहाल लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन यह फोन इसी हफ्ते या फिर होली के बाद मार्केट में उतारा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रियलमी पी3 अल्ट्रा 5जी मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के टॉप वेरिएंट को 12GB RAM + 256GB Storage पर लाया जा सकता है। लीक्स की मानें तो यह बड़ी बैटरी वाला फोन होगा जिसमें 6,000mAh Battery का सपोर्ट मिल सकता। यह रियलमी फोन 120Hz AMOLED स्क्रीन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है और फोटोेग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल OIS रियर कैमरा दिया जा सकता है।
OPPO A5 Pro
ओपो से जुड़ी ताजा खबर यह है कि कंपनी भारत में अपनी ‘ए’ सीरीज का नया फोन ए5 प्रो लाने वाली है। यह ओपो मोबाइल बेहद जल्द मार्केट में उतारा दिया जाएगा जिसे होली के आस पास अनाउंस किया जा सकता है। बताते चलें कि पिछले सप्ताह ही यह 5जी फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ ग्लोबल मार्केट में लाया गया था। भारत में भी यही चिपसेट मिल सकता है। OPPO A5 Pro में पावर बैकअप के लिए 45W चार्जिंग से लैस 5,800mAh बैटरी दी गई है और फोटोग्राफी के लिए 50MP रियर व 8MP सेल्फी कैमरा है। यह 5जी फोन 6.67 इंच की HD+ 120Hz डिस्प्ले सपोर्ट करता है।
Vivo Y300i 5G
वीवो वाई300आई 5जी का जिक्र इसलिए किया जाना जरूरी है क्योंकि यह फोन इस सप्ताह 14 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा जो बाद में भारतीय बाजार में भी उतारा जा सकता है। यह एक मिडबजट मोबाइल होगा जिसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 12GB RAM देखने को मिल सकती है। इस फोन में तगड़ी 6,500mAh बैटरी दिए जाने की बात सामने आ रही है। Vivo Y300i 5G को चाइना में 6.68 इंच की HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।