एनटीपीसी सिंगरौली ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला संविदाकर्मियों का किया सम्मान
एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना ने 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने महिला संविदाकर्मियों का सम्मान किया। इस मौके पर आवासीय परिसर स्थित मनोरंजन केंद्र में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना के कुल 400 महिला संविदाकर्मियों ने भाग लिया। समारोह के बाद सभी के लिए सामूहिक दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। तत्पश्चात् सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय एनटीपीसी सीएसआर योजना की लाभार्थी श्रीमती पार्वती कश्यप, जो कि आंगनबाड़ी में हेल्पर व सिलाई का भी काम करती हैं, ने अपने विचार साझा किए कि कैसे उन्होंने अपनी दिन रात की मेहनत से अपने बच्चों की शिक्षा को जारी रखा। उनके सुपुत्र, मनीष कश्यप, जो वर्तमान में एनटीपीसी तालचर में एनटीपीसी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं, और उनकी सुपुत्री, तानु कश्यप, जो IISER भोपाल से B.Arch की उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और IIT मुंबई में P.G. कोर्स के लिए चयनित हुई हैं, इसके लिए उन्होंने एनटीपीसी सिंगरौली का उनके बच्चों की शिक्षा के दौरान मदद के लिए धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव अकोटकर, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी सिंगरौली, ने कहा, “महिलाएं हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और उनकी मेहनत और समर्पण से किसी भी संस्थाओं को नई ऊँचाइयों तक पहुँचने में मदद मिलती है। एनटीपीसी सिंगरौली में महिला शक्ति के योगदान का मूल्यांकन करते हुए हम उन्हें सम्मान देने के लिए हमेशा तत्पर हैं। हम चाहते हैं कि महिलाएं और भी अधिक सशक्त बनें और अपनी कार्यकुशलता से संस्थान व राष्ट्र की सफलता में योगदान दें।”
इस अवसर पर श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज ने सभी उपस्थित महिला शक्ति को संबोधित करते हुए कहा की, “महिलाओं के लिए यह समय अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझने का है। हमारी समाज की प्रगति महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना अधूरी है। एनटीपीसी जैसे संस्थान जहां महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर मिलते हैं, यह समाज में बदलाव लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।”
श्री जोसेफ बास्टीयन, महाप्रबंधक (ओ.एंड.एम) ने उक्त अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की, ‘यह कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारी महिला शक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु समाज में सिर उठा कर आगे बढ़ने के लिए आयोजित किया गया है, ताकि हम समाज में पुरुष एवं प्रकृति का सामंजस्य बनाएँ रखें।‘
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अंजना भारद्वाज, वरिष्ठ प्रबन्धक (रसायन) एवं डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली की श्रीमती डॉ. दिव्या कासल, अपर महाप्रबंधक (ओ एंड जी), डॉ. कुम्भारे ममता बी, अपर महाप्रबंधक (मेडिकल), एवं श्री रश्मि रंजन मोहंती, अपर महाप्रबंधक (टीएस), श्री पीयूष श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (बीई एंड कैमिस्ट्रि), श्री सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एनटीपीसी के अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।