---Advertisement---

पैसों के विवाद में किया था जानलेवा हमला अब आरोपी माड़ा पुलिस के गिरफ्त में

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पैसों के विवाद में किया था जानलेवा हमला अब आरोपी माड़ा पुलिस के गिरफ्त में

बीते दिनों सिंगरौली जिले की माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्राम में पुराने लेनदेन के विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे पर फावड़े से जानलेवा प्रहार कर दिया था। इस घटना में पीड़ित बुरी तरह जख्मी हो गया था, वहीं आरोपी फरार चल रहा था, जिसे आज माड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

जानकारी अनुसार पीड़ित विनय कुमार जायसवाल पिता रामेश्वर जायसवाल निवासी ग्राम पड़रीखूटा टोला थाना माड़ा जिला सिंगरौली म०प्र० के साथ दिनांक 06.02.2025 को आरोपी अंगद प्रसाद पाल पिता कृपत पाल उम्र 33 वर्ष निवासी पड़रीखूटा टोला का पैसा लेनदेन व पुरानी रंजिश की बात पर से लोहे के फावड़ा से सिर में मारपीट कर चोंट पहुंचाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पर थाना माड़ा में अप. क. 62 / 2025 धारा 296,118 (1),351 (2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पीड़ित विनय कुमार जायसवाल के सिर की चोंट ग्रिवियस इन नेचर प्रकृति का होना डॉक्टर के द्वारा लेख किये जाने से मामले में धारा 118 (2) बी. एन. एस. का ईजाफा किया गया। बाद मामले के आरोपी की गिरफतारी हेतु हर संभव प्रयास जारी रही। उक्त घटना के आरोपी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु तत्काल पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा निर्देशित किया गया जिसके संबंध में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी के. के. पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा निरी. शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा लगातार दबिस देते हुए मुखबिर को सक्रिय करते हुए आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रीत की गई जो गुरुवार को आरोपी अंगद प्रसाद पाल पिता कृपत पाल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पड़री खूटाटोला थाना माड़ा जिला सिंगरौली को गिरफतार किया गया। आरोपी उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त आलाजरब लोहे का फावड़ मय लकड़ी के बेट जप्त किया गया है। उक्त आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार जिला जेल में निरूद्ध कराया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी माड़ा निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, सउनि रामबहोरी प्रजापति, आरक्षक अखिल साहू, राजकुमार सिंह, संदीप सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment