बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र के बुलढाणा में सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा जागरुकता कार्यक्रम और त्रिपुरा में जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया
महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के दस वर्ष पूरे होने पर सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके अधिकारों , कानूनी प्रावधानों और सखी वन स्ट़ॉप सेंटर की सेवाओं की जानकारी दी गई।
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर त्रिपुरा के धर्मनगर में भी लड़कों और लड़कियों (अंडर-18) के लिए एक जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन के शीर्ष 10 विजेताओं को सम्मानित किया गया, और सभी प्रतिभागियों को खेल, आत्मविश्वास और सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले प्रमाणपत्र दिए गए।