एनसीएल सीएमडी के साथ विस्थापन मुद्दे पर एसवीएम की हुई बैठक
(सिंगरौली)
एनसीएल सीएमडी बी साईराम के साथ एसवीएम के संरक्षक पूर्व विधायक रामलल्लू बैस के साथ विस्थापन मंच के प्रतिनिधिमंडल ने महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में पूर्व में नगर निगम आयुक्त के साथ हुई चर्चा के क्रम में सीएमडी से आग्रह किया गया कि मोरवा क्षेत्र के व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वैढ़न शहर के आसपास उपलब्ध शासकीय भूमि का अधिग्रहण एनसीएल द्वारा कर नगर निगम को मोरवा विस्थापितों के लिए व्यावसायिक एवं आवासीय उपयोग हेतु विकसित एवं आवंटित करने हेतु दिया जा सकता है यह भूमि दो अलग-अलग जगह भी हो सकती है, जिससे सभी को लाभान्वित किया जा सके। इस संदर्भ में एनसीएल सीएमडी ने आश्वासन दिया की जिला कलेक्टर से मिलकर प्रयास किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा अगर ऐसी भूमि उपलब्ध करा दी जाती है तो व्यापारियों के व्यावसायिक हितों की रक्षा हो सकेगी। पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन के संबंध में भी व्यापक चर्चा प्रतिनिधि मंडल द्वारा की गई जिसमें भूमि स्वामी एवं भूमिहीनों दोनों के बच्चों की शिक्षा, व्यापार, आजीविका के लिए स्कूल आदि की आवश्यकता स्कूल प्रबंधकों, शिक्षकों को आने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर यह कहा गया की कितने लोग प्लॉट लेते हैं और उनके लिए हम पुनर्व्यवस्थापन की दिशा में क्या-क्या कर सकते हैं यह प्लॉट लेने वालों की संख्या पर ही निर्धारित होगा। शासकीय भूमि पर कई वर्षों से मकान बनाकर रह रहे लोगों के लिए 20 बाई 30 के प्लॉट के साथ मकान बनाने के लिए न्यूनतम 5 लाख रूप्ये दिए जाने अथवा मकान बनाकर दिए जाने की मांग भी प्रतिनिधि मंडल द्वारा की गई जिस पर पुनर्विचार कर निर्णय लिया जाएगा। परिसंपत्ति पर 12 प्रतिशत ब्याज दिए जाने के संबंध में भी पुनः चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत एनसीएल सीएमडी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर एसवीएम के प्रतिनिधि मंडल में ललित श्रीवास्तव, मनोज कुलश्रेष्ठ, अभय तिवारी, प्रदीप कुमार गुप्ता एवं डीके सिन्हा उपस्थित रहे।