---Advertisement---

जादू-टोना एवं अवैध संबंध ने प्रौढ़ व्यक्ति की हुई थी हत्या

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

जादू-टोना एवं अवैध संबंध ने प्रौढ़ व्यक्ति की हुई थी हत्या
ग्राम बूढ़ाड़ांड में 3 वर्ष पूर्व हुई अंधी हत्या का जियावन पुलिस ने किया खुलासा
जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाड़ांड में 3 वर्ष पूर्व हुई अंधी हत्या का पुलिस ने आज खुलासा किया है। एसपी के अनुसार
रामसनेही की हत्या जादू-टोना एवं अवैध संबंध के चलते की गई थी।

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया कर्मियों को बताया की
29 दिसम्बर 2022 रामसनेही केवट पिता बोधे केवट उम्र 40 साल निवासी बूढ़ाडांड़ अपने घर में मृतक पड़ा है। सूचना पर थाना जियावन में मर्ग जांच पीएम रिपोर्ट पर मृतक रामसनेही केवट पिता बोधे केवट निवासी बूढ़ाडांड़ किटनिहवा टोला की गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि 6 जनवरी 2023 को कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही सलीम मोहम्मद पिता अब्दुल सकूर निवासी बूढ़ाडांड़ किटनिहवा टोला से पुन: पूछतांछ की गई एवं टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर जानकारी प्राप्त की गयी। संदेही सलीम मोहम्मद पूंछतांछ में पुलिस को गुमराह करता रहा तथा पूर्व में पूंछतांछ के दौरान लिये गये कथनों से भिन्न कथन दिया। जिस पर आरोपी सलीम से पूछताछ किया गया। जिसने बताया कि रामसनेही केवट अपने मामा के गांव बूढ़ाडांड़ में झोपड़ी बनाकर रहता था तथा झाड़फूंक का काम करता था। जहा आरोपी सलीम मोहम्मद की पत्नी राजेशा बेगम बीमार रहती थी। जिसका झाड़फूंक करता था। झाड़फूंक के दौरान मृतक रामसनेही केवट, आरोपी सलीम मोहम्मद की पत्नी राजेशा बेगम पर गलत नियत रखता था तथा अश्लील हरकत करते देख लिया था। एसपी ने आगे बताया की जियावन पुलिस ने सलीम मोहम्मद उर्फ सलीम मुसलमान उम्र 40 साल निवासी बूढ़ाडांड़ गिरफ्तार कर लिया है। वही एक अन्य आरोपी अकबर खान निवासी धमौली जिला दमोह तलास जारी है। एसपी ने यह भी बताया की अंधी हत्या की खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रूपये ईनाम दिया जायेगा। उक्त कार्रवाई में राहुल सैयाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर, निरीक्षक राजेन्द्र पाठक थाना प्रभारी जियावन, उनि वाईएल वर्मा, उनि प्रियंका सिंह बघेल, सउनि एलएन द्विवेदी, मोहनलाल प्रजापति, प्रआर गुलाब सिंह, सुरेश सोनी, नीरज कुमार सिंह, रामसुंदर विश्वकर्मा, विरेन्द्र सिंह, म.प्रआर सविता सिंह, आर धीरज कुमार, राजेश बरडे, म.आर जयाजंलि दुबे, सायबर सेल से सोवाल वर्मा, राहुल कुशरो एवं नंद किशोर रुहेला की सराहनीय भूमिका रही है।
०००००
बाक्स
दो आरोपियों ने गला घोट कर किया था हत्या
एसपी ने आगे बताया की 21 दिसम्बर 2022 को अकबर खान जो आरोपी सलीम मोहम्मद के बड़े भाई नसीम बक्स के साढू कलाम का छोटा भाई है ग्राम धमौली जिला दमोह का रहने वाला है। उसके साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर वहां से अपने घर चला गया तथा आरोपी सलीम साथ में मृतक का फोन लेकर चला गया था। करीब 1 साल बाद उसमें अपना सिम लगाकर चला रहा था। आरोपी सलीम मोहम्मद को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मृतक रामसनेही का मोबाईल फोन जप्त किया गया है। एक अन्य आरोपी अकबर खान जो घटना के अगले ही दिन 22 दिसम्बर 2022 को अपने घर जिला दमोह चला गया था। जो आज तक ग्राम बूढ़ाडांड़ नही आया है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment