रेलवे स्टेशन को औद्योगिक कंपनी ने किया कब्जा
रेलवे प्लेटफार्म पर साइडिंग के लिए घेरा गया आम रास्ता, दर्जनो ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रेल अधिकारियों ने पैसे के लालच में सरई ग्राम रेलवे स्टेशन में कोयला का साइडिंग बना दिया। वही सैकड़ों स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। इसके बावजूद रेल अधिकारी व रैक से कोयला ले जाने वाली प्राइवेट कंपनी ने एक भी बात नही सुनी है।
यहां सरई ग्राम स्टेशन लिखे हुए बोर्ड तक को उखाड़ कर फेंक दिया गया। यही कारण है कि लोग अब कहने लगे हैं कि प्राइवेट कंपनी के लिए जनता की सुविधाओं को दरकिनार कर लोगों की जान सांसत में डाला जा रहा है। इसे एक औद्योगिक कंपनी के लिए प्राइवेट रेलवे साइडिंग बना दिया गया है। यहां से कैमोर व अन्य कई जगहों पर कोयला भेजा जा रहा है। रेलवे रैक से रेल को ज्यादा पैसा मिल जाता है। इस कारण यहां से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में कटौती करके साइडिंग बना दिया गया है। यहां तक की स्टेशन आने वाले यात्रियों को शौचालय न होने से इधर-उधर खुले जगह की तलाश करना पड़ता है। शौचालय की आज तक व्यवस्था नही की गई। इधर आज स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देते हुए बताया है कि कोल वाहन निजी पट्टे की भूमि एवं शाउमावि सरई के सामने की सड़क से कोयला परिवहन जा रहा है। इसे बन्द कराया जाए।
रेलवे स्टेशन को औद्योगिक कंपनी ने किया कब्जा
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com