पुनर्स्थापना मंच के अध्यक्ष ने बाबा रामदेव से की मुलाकात
दुनिया भर में योग को पहचान दिलाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव से बीते दिन सिंगरौली पुनर्स्थापना समिति के अध्यक्ष सतीश उत्पल ने हरिद्वार में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सिंगरौली क्षेत्र में फैले प्रदूषण और यहां प्रदूषण से उत्पन्न हो रही बीमारियों से भी अवगत कराया। श्री उत्पल ने बाबा रामदेव को एशिया में हो रहे सबसे बड़े विस्थापन से अवगत कराते हुए यहां की लोगों की समस्या भी बताई। साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव को सिंगरौली आने का आग्रह भी किया। मुलाकात के बाद बाबा रामदेव ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह जल्द ही सिंगरौली प्रवास में आएंगे।