देउरा से देवसर जाने वाली चतुर्वेदी बस में ऊपर से नीचे तक खचाखच पैसेंजर परिवहन विभाग अनजान
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के देउरा से देवसर जाने वाली चतुर्वेदी बस क्रमांक MP53P0502 में ऊपर से नीचे तक खचाखच पैसेंजर भरे नजर आए बता दे की 52 सीटर बस में सीट के साथ-साथ स्टैंडिंग सवारी एवं छत के ऊपर भी खचाखच पैसेंजर नजर आए यह कहीं ना कहीं परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है जिस तरह से छत के ऊपर पैसेंजर बैठकर यात्रा करते नजर आ रहे हैं कहीं ना कहीं दुर्घटना को निमंत्रण देना साबित हो रहा है जिस रूट से यह बस देवसर के लिए जाती है जंगली आंचल होने के कारण पेड़ की बड़ी-बड़ी डालियां रोड तक फैली हुई है छत के ऊपर बैठे पैसेंजर को अगर एक भी पेड़ की डाली लगे तो आगे से पीछे तक के पैसेंजर जमीन पर आ गिरेंगे और बड़ी घटना हो सकती है लोगों द्वारा बताया गया कि आज कोई पहला दिन नहीं बल्कि निरंतर इस बस में स्टैंडिंग के साथ-साथ ऊपर छत पर बैठकर पैसेंजर यात्रा करते हैं इस तरह से नियमों को ताक पर रखकर रोड पर दौड़ रही देउरा से देवसर जाने वाली चतुर्वेदी बस पर क्या परिवहन विभाग कोई कार्रवाई करता है या परिवहन विभाग का इन्हें संरक्षण प्राप्त है यह इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है