---Advertisement---

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

घोरावल से किशोरी के साथ आरोपी गिफ्तार

सिंगरौली नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के गोड़गवां गांव के एक कि शोरी को बहला फुसला कर लेकर भागने वाला आरोपी को यूपी सोनभद्र के घोरावल में पुलिस चौकी प्रभारी उदय चन्द करिहार ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी शिवलाल विश्वकर्मा पिता सीताराम विश्वकर्मा (परिवर्तित नाम) निवासी ग्राम गोड़गवां का उपस्थित चौकी आकर इस आशय से रिपोर्ट लेख कराया था कि 11 दिसम्बर 2024 को मेरी बच्ची सीमा देवी (परिवर्तित नाम) बिना बताये कही चली गयी है। जिसकी काफी पता-तलाश किया। लेकिन कही पता नही चला। रिपोर्ट पर थाना गढ़वा में धारा 137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अपहृता एवं आरोपी सुजीत कोल पिता बेचू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम डोडिहार थाना घोरावल जिला सोनभद्र के बीच पिछले कई दिनो से बातचीत हो रही थी। जो आरोपी सुजीत कोल पिता बेचू कोल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम डोडिहार को अपहृता को बहला फुसलाकर ले गया है। बाद सायबर सेल की मदद से आरोपी उपरोक्त को ग्राम डोडिहार से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में गढ़वा थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, उनि उदय चन्द्र करिहार चौकी प्रभारी नौडिहवा, सउनि रमेश साकेत, प्रआर फूल सिंह, धीरेन्द्र पटेल, सहजानंद सिंह, राजेश मिश्रा, राजा एवं सायबर सेल सिंगरौली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment