---Advertisement---

सेफ्टी टैंक में मिले तीन शवों की हुई पहचान घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर..

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगरौली 4 जनवरी। बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव के एक सेफ्टी टैंक में चार शव एक साथ मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अमला पहुंच शव को टैंक से रात करीब 8 बजे बाहर निकाल तीन शवों की शिनाख्त करा ली गई है। चौथे शव की पहचान कराई जा रही है।
दरअसल बरगवां थाना क्षेत्र के समीपी बड़ोखर गांव हिण्डालको महान गेट नम्बर 3 के समीप हरीप्रसाद प्रजापति निवासी जयंत के मकान के समीप सेफ्टी टैंक में चार युवको के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बरगवां टीआई शिवपूजन मिश्रा हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच स्थल का अवलोकन करते हुये एसपी, एसडीओपी सहित तमाम अधिकारियों को अवगत कराया गया और सेफ्टी टैंक के अन्दर शवों को बाहर निकालने के लिए कवायदे शुरू कर दी गई है। इस दौरान सबसे पहले मकान मालिक हरीप्रसाद प्रजापति के पुत्र सुरेश प्रजापति की पहचान उम्र 30 वर्ष के रूप में की गई थी। वही सेफ्टी टैंक के अन्दर फसे शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से समनांतर गड्ढा खोदा गया और दिन शनिवार की रात करीब 8 बजे सभी शव को बाहर निकाल तीन की शिनाख्त करा ली गई। जिसमें करण शाह और उसके रिश्ते का साला पप्पू तथा सुरेश प्रजापति के रूप में शव की पहचान कराई गई है और चौथे की पहचान कराई जा रही है। एक टैंक में चार शव मिलने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। मृतक सुरेश की मॉ हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न के लिए रवाना कर दिया गया है।
०००००००
बाक्स
घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर एवं एसपी
बरगवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव के एक सेफ्टी टैंक में एक साथ चार युवको के शव मिलने से इलाके में दहशत है। घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी मोरवा सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे। इस दौरान सभी को शवों को सेफ्टी टैंक से बाहर निकाला गया और वीडियो ग्राफी भी कराई गई। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची हुई थी। इनकी मौत कैसे हुई? पुलिस तहकीकात करने में लगी हुई है। लोगबाग अनुमान लगा रहे हैं कि संभवत: हत्या की गई है।
०००००००
बाक्स
1 जनवरी को पार्टी मनाने निकला था सुरेश
घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर मृतक सुरेश प्रजापति की मॉ पहुंची और बताया कि 1 जनवरी को मेरा बेटा सुरेश अपने तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था और बताया था कि पाही वाले घर यानी बड़ोखर स्थित मकान में जा रहा हॅू और दो-तीन घंटे में लौट आउंगा। लेकिन इसके बाद वह वापस नही आया। मृतक सुरेश की मॉ ने हत्या की आशंका जताई है।
०००००
इनका कहना
तीन शव की शिनाख्त करा दी गई है। चौथी शव की शिनाख्त कराई जा रही है। चारो युवको की मौत किन परिस्थितियों में हुई है। इसकी जांच की जा रही है।
शिवपूजन मिश्रा
टीआई थाना, बरगवां

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment