दुकानों के बन्द होते ही शाम के वक्त नशेड़ियों एवं अराजक तत्वों का लगता है जमघट, नपानि बिजली का भी नही कराया है व्यवस्था
सिंगरौली अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड बैढ़न के ठीक सामने राजीव कॉम्पलेक्स के फस्ट फ्लोर में साफ-सफाई का दरकार है। जबकि यहां नपानि के द्वारा दो दर्जन से अधिक की दुकाने बनाई है और सभी दुकाने बुक भी हैं। फिर भी नपानि के सफाई कर्मि फस्ट फ्लोर नियमित साफ-सफाई नही करते।
दरअसल नपानि के वार्ड क्रमांक 40 स्थित राजीव कॉम्पलेक्स बस स्टैण्ड बैढ़न के ठीक सामने बना हुआ है। किन्तु यहां के फस्ट फ्लोर के साफ-सफाई का अभाव व गंदगी के कुड़े कचरे को देख हर कोई व्यक्ति नगर निगम के सफाई कर्मियों को कोसते नजर आते हैं। आलम यह है कि फस्ट फ्लोर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। यहां के कई दुकानदारों ने नवभारत को बताया है कि परिषद की नियमित साफ-सफाई कराये जाने के लिए कई बार नपानि के सफाई कर्मियों से कहा गया। इसके बावजूद यहां नियमित सफाई नही होती है। पूरे परिसर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा रहता है। दुकान में आने-जाने वाले ग्राहक भी कोसते नजर आते हैं और यहां तक कि कचरे के चलते बदबू भी आता है। दुकानदारों ने इस ओर नपानि आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
शाम ढलते ही नशेड़ियों का लगता है जमघट
फस्ट फ्लोर के कई दुकानदारों ने बताया है कि शाम के वक्त जैसे ही दुकानदार अपने दुकानों का सटर डाउन कर घर जाने लगते हैं। यहां नशेड़ी एक-दो नही बल्कि दर्जनों के संख्या में पहुंच जाते हैं। सीढ़ी से लेकर हॉल में बैठ जाते हैं और यही पर नशा करना शुरू कर देते हैं। दुकानदारों ने यह भी बताया कि कई बार इन नशेड़ियों को टोका भी गया। लेकिन ये किसी की भी बात नही सुनते। यहां तक कि नपानि के द्वारा फस्ट फ्लोर के परिसर में बिजली की भी व्यवस्था नही किया है। जिसके चलते यहां अंधेरा छाया रहता है। यहां लाईट की व्यवस्था और पुलिस गस्त भी करें।
[9:02 am, 31/12/2024] pradeepsgrl2283: सिंगरौली तेज़ रफ़्तार बोलेरो एवं स्विफ्ट डिजायर में हुई जबरदस्त भिड़ंत,बोलेरो वाहन में सवार चालक समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए किया गया रवाना ,जबकि स्विफ्ट डिजायर चालक सहित तहसील का कर्मचारी भी है गंभीर रूप से घायल, कोतवाली थाना के खुटार चौकी हरैया गांव मुख्य सड़क का हादसा