सामाजिक कार्यक्रम के माध्यम से संस्था लगातार प्रयासरत:- उमा शंकर सिंह
जिले में सक्रिय रूप से कार्यरत स्वयंसेवी संस्था कालिका प्रसाद केपी बैंस सेवा समिति द्वारा 30 दिसंबर को अपने 5 वे सभी स्थापना दिवस पर जिले में संस्था के अध्यक्ष युवा समाजसेवी उमा शंकर सिंह बैंस के नेतृत्व में एक सप्ताह पहले ही रूप रेखा तय करते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम का संयोजक अंबिकेश धर को जवाबदारी सौंपी गई जिसको लेकर कार्यक्रम संयोजक द्वारा तय स्थानों पर कार्यक्रम निर्धारित समय पर संपन्न हुआ स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय में पर्यावरण , स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, प्राइवेट डिग्री कॉलेज मे चित्रकला प्रतियोगिता, प्राथमिक विद्यालय कोल्हवा में बच्चों को स्टेशनरी समान वितरण ,हायर सेकेंडरी शिवपुरवा में शिक्षक बंधुओं के बीच मिष्ठान वितरण, देवसर में वृक्षारोपण एवं अंत में चितरंगी में संगोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ ! स्थापना दिवस कार्यक्रम के संयोजक अंबिकेश धर द्विवेदी ने बताया कि पिछले 5 सालों जब से संस्था का क्षेत्र में कार्यक्रम, गतिविधियां हो रही है तब से लेकर संस्था विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ,पर्यावरण,महिला सशक्तिकरण,सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार,जन कल्याणकली योजनाओं का लगातार जनता जनार्दन के बीच पहुंचने का कार्य कर रही है, इस पूरे कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह बैंस, समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह,सचिव दादूलाल सिंह, स्थापना दिवस कार्यक्रम संयोजक अंबिकेश धर द्विवेदी,प्रशांत सिंह बादल,राधे श्याम कुशवाहा,बबलू सिंह,दयाराम सिंह,साक्षी मिश्रा, सहित इस स्थापना दिवस के मौके पर सैकड़ों प्रतिभागी,और कार्यकर्ता मौजूद रहे!!