---Advertisement---

फोन की घंटी बजने पर सुनाई देगा काॅल करने वाले का नाम, बस ऑन कर लें ये सेटिंग

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

अगर आपसे फोन दूर हो तो आपको रिंगटोन तो सुनाई देता है लेकिन पता नहीं चलता कि कौन फोन कर रहा है। लेकिन कैसा होगा जब आपका फोन आपको खुद बता दे कि कॉल कौन कर रहा है। आपके फोन में ही एक ऐसा फीचर मिलता है जिसे ऑन करते ही आपका फोन काॅल करने वाले का नाम बताने लगता है।

अगर आप कार चला रहे हैं, किसी जरूरी काम में फंसे हैं या किसी ऐसी स्थिती में हैं जहां फोन नहीं उठा सकते तो जरूरी कॉल्स भी मिस हो जाती हैं। यदि फोन आपसे दूर हो तो आपको रिंगटोन तो सुनाई देता है लेकिन पता नहीं चलता कि कौन फोन कर रहा है। लेकिन कैसा होगा जब आपका फोन आपको खुद बता दे कि कॉल कौन कर रहा है। आपके फोन में ही एक ऐसा फीचर मिलता है जिसे ऑन करते ही आपका फोन काॅल करने वाले का नाम बताने लगता है। आइए जानते हैं इसे कैसे ऑन कर सकते हैं

कमाल का है ये फीचर!
दरअसल इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको अपने फोन में एक थर्ड-पार्टी ऐप Truecaller इंस्टाॅल करना होगा। इसमें आप कॉल आने पर आपको रिंगटोन के बजाय कॉल करने वाले का नाम बताने वाले का ऑप्शन चुन सकते हैं। फोन बताएगा कि आपको कौन कॉल कर रहा है। स्पैम फिल्टर के अलावा Truecaller का सबसे बड़ा फायदा कॉलर ID बताने से जुड़ा है। यह ऐप उस कॉलर का नाम बता देता है, जिसका कॉन्टैक्ट नंबर आपके फोन में सेव नहीं है।

फॉलो करें ये स्टेप्स
– अपने फोन में Truecaller ऐप इंस्टॉल करें और ओपेन करें।

– इसके बाद अकाउंट बनाकर लॉगिन करें और ऊपर कोने में बने प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।

– अब आपको सेटिंग आइकन पर टैप करना होगा।

– सेटिंग्स से Calls ऑप्शन पर जाने के बाद आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है और Phone Calls सेक्शन में Announce Phone Calls का विकल्प मिल जाएगा।

– अब आपको केवल Announce Phone Calls के सामने दिख रहा टॉगल ऑन करना है।

जब आप ट्रूकाॅलर में बताए गए सेटिंग्स कर लेंगे, तो किसी का भी कॉल आने पर ऐप बोलकर बता देगा कि कौन कॉल कर रहा है। अगर नंबर सेव नहीं है तो कॉल आने पर उसका नंबर अनाउंस होने लगेगा। इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट की मदद भी ये सेटिंग ऑन कर सकते हैं. इसके लिए आपको “ओके गूगल, इनकमिंग कॉल अनाउंस करें” बोल कर इस सेटिंग को ऑन कर सकते हैं।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment