---Advertisement---

बड़की बहू छोटकी बहू के बाद रानी चटर्जी की नई फिल्म

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

बड़की बहू छोटकी बहू के बाद रानी चटर्जी की नई फिल्म सास बहू चली स्वर्ग लोक की शूटिंग शुरू, दिखेगा सास-बहू का अजब-गजब संसार

भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है. फिल्म का नाम है सास बहू चली स्वर्ग लोक. फिल्म की शूटिंग का भी श्रीगणेश हो गया है.

भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में रानी चटर्जी का नाम ही काफी है फिल्म को हिट बनाने के लिए. रानी चटर्जी की खास बात ये है कि उनकी फिल्मों में फैमिली की कहानी प्रोमिनेंट होती है. इसके साथ ही उसमें भोजपुरी फिल्मों के लिए जरूरी मसाला भी भरपूर होता है. यही वजह है कि जिस फिल्म को वो बिना हीरो के सिर्फ अपने कंधे पर लेकर निकलती हैं वो भी हिट हो जाती हैं. हाल ही में उनकी काजल राघवानी के साथ फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया. अब रानी चटर्जी एक और फिल्म लेकर आने वाली हैं. इस बार भी ये एक जबरदस्त फैमिली ड्रामा होने वाला है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का पूजन हो चुका है और मुहूर्त शॉट भी. खुद रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.

रानी चटर्जी ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लाइन से कुछ पोस्ट किए गए हैं. जिसमें से एक में वो अपनी नई फिल्म की यूनिट के साथ मुहूर्त शॉट का टेक पकड़ने नजर आईं. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो फिल्म के लिए पूजन कर रही हैं. आपको बता दें इस फिल्म का नाम है सास बहू चली स्वर्ग लोक. ये नाम सुनकर ये अंदाजा लगाया जा सका है कि फिल्म एक फैमिली ड्रामा ही होने वाला है. जिसमें सास बहू की कैमिस्ट्री नजर आएगी. मुहूर्त पूजा हो चुकी है. इसका सीधा सा मतलब भी यही है कि फिल्म की शूटिंग अब जोरों से आगे बढ़ेगी.

इस फिल्म के पूजन में रानी चटर्जी ब्लू डेनिम लूज फिट शर्ट में नजर आईं. जिसके साथ उन्होंने स्किन टाइट ब्लू जींस पेयर किया था. पूजन में वो नो मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनके साथ फिल्में संजना भी होंगी. जो पूजन के दौरान पोल्का डॉट्स की ब्लेक एंड व्हाइट शर्ट और ब्लैक कार्गो जीन्स पहनी दिख रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर हैं मंजुलि ठाकुर और फिल्म की कहानी लिखी है अरविंद तिवारी ने. मूवी के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है संजीप सिंह ने.

 

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment