एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा बीते 22 दिसम्बर 2024 की शाम क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री एल के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक(परियोजना), एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य अतिथियों द्वारा कैंडल प्रज्ज्वलन एवं केक कटिंग के साथ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों ने क्रिसमस कैरोल का सुंदर गायन प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण में त्यौहार की खुशियाँ छा गईं। फादर विंसेंट पेरेरा, प्रधानाचार्य, संत जोसेफ स्कूल ने अपने प्रेरणादायक भाषण में सभी को क्रिसमस पर्व और शांति के प्रतीक येशु मसीह के जीवन के बारे में बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत संत जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ईसा मसीह के जन्म पर नाट्य मंचन किया गया, वहीं बाल भवन के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री एल के बेहेरा ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी और ईसा मसीह के जीवन से प्रेरित होकर समाज में शांति एवं समृद्धि फैलाने का आह्वान किया। उन्होने अपने संबोधन में उच्च वैचारिक मूल्यों को अपनाने एवं प्रेम व सद्भाव बनाए रखने हेतु निरंतर कार्य किए जाने पर ज़ोर दिया, साथ ही कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को मनोहारी प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई संप्रेषित की।
इस भव्य क्रिसमस समारोह का आयोजन एनटीपीसी सिंगरौली के महाप्रबंधक (ऑपरेशन एंड मैंटेनेंस) श्री जोसफ बास्टियन के कुशल नेतृत्व में क्रिसमस कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ एस के खरे, महाप्रबंधक, चिकित्सा सेवाएँ, श्री अजित कुमार, अपर महाप्रबंधक, टीएमडी, श्री वेंकट रमन, अपर महाप्रबंधक, ऑपरेशन, श्री डी. के. सारस्वत, अपर महाप्रबंधक, एमजीआर, श्री नरेश कुमार, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन, वनिता समाज की सदस्याएं, एनटीपीसी सिंगरौली के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, संत जोसेफ स्कूल के अध्यापकगण एवं अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित रहे।
एनटीपीसी सिंगरौली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com