---Advertisement---

अपने कार्यों में पारदर्शिता, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा को प्राथमिकता दें: सिकरवार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

अपने कार्यों में पारदर्शिता, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा को प्राथमिकता दें: सिकरवार
रीवा जोन के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किए गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान समारोह में विंध्य सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित

विंध्यनगर 22 दिसम्बर। रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेन्द्र सिकरवार के विदाई एवं रीवा जोन के पुलिस अधिकारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए उमंग भवन एनटीपीसी, विंध्यनगर में विन्ध्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि में राजेश मिश्रा सांसद सीधी-सिंगरौली, विशिष्ट अतिथि बीएस जामोद कमिश्नर रीवा, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय रीवा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरएन चंद, एसपी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पुलिस महानिरीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समाज और पुलिस के बीच के रिश्तों को भी मजबूत बनाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपील किया कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा को प्राथमिकता दें। समारोह में सभी पुरस्कार विजेताओं की सराहना की गई और उन्हें समाज के प्रति उनकी सेवाओं के लिए बधाई दी गई। सम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें बालीवुड से मशहुर सिंगर अनिल श्रीवास्तव ने समा बांध दिया। पुलिस महानिरीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकवरा ने भी गीत गाया। कार्यक्रम का संचालन सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र पाण्डेय ने किया।
इन्हे मिला विंध्य सम्मान अवॉर्ड
उमंग भवन में आयोजित समारोह में डीआईजी रीवा साकेत प्रकाश पाण्डेय, रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा, सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी सिंगरौली शिवकुमार वर्मा, एसडीओपी नागौद विदिता डोगर, मनगवां उपनिरीक्षक मनीषा उपाध्याय, विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी को देवी अहिल्या बाई का अवॉर्ड मिला , सतना रक्षित निरीक्षक देविका सिंह एवं सुबेदार सिंगरौली आशीष तिवारी को सराहनीय उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर विंध्य सम्मान से नवाजा गया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment