---Advertisement---

ट्रक हाईवा में भिडंत, दोनों चालको की मौत

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

ट्रक हाईवा में भिडंत, दोनों चालको की मौत
एनएच 39 सीधी-सिंगरौली मार्ग के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली सड़क मार्ग में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक का खलासी घायल

सिंगरौली 22 दिसम्बर। सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के गोंदवाली मुख्य मार्ग में आज दिन रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसा में ट्रक क्रमांक यूपी 63 टी 8287 एवं कोल वाहन ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 बीटी 4460 के दोनों चालको की मौत हो गई। वही ट्रक में सवार खलासी गंभीर रूप से घायल होने पर वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया है। यह घटना बरगवां थाना क्षेत्र की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक यूपी से बरगवां हिण्डालको में सामग्री लेने आज दिन रविवार की सुबह करीब 10 बजे आ रहा था कि बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली के मार्ग में सामने से आ रहे कोल ट्रेलर वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसा में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। ट्रक वाहन के ट्रक चालक मुन्नु यादव पिता बृजनाथ यादव निवासी मिर्जापुर की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि ट्रक खलासी प्रमोद ठाकुर पिता विनोद ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेलर वाहन चालक रितेश साहू पिता सीताराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी रजमिलान को गंभीर चोट आने पर पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में भर्ती कराया गया । जहां चालक रितेश की मौत हो गई। वही खलासी की हालत नाजुक होने पर चिकित्सको ने वाराणसी के लिए रिफर कर दिया है। बरगवां टीआई शिवपूजन मिश्रा के अनुसार मृतक चालक रितेश साहू के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सको ने कर दिया है। लेकिन ट्रक चालक मुन्नु यादव के शव का पोस्टमार्टम नही कराया जा सका है। पुलिस उसके परिजनो का इंतजार किया जा रहा हैं।
गलत साईड बना हादसे का वजह
कोल एवं ट्रक वाहन में आमने-सामने हुई सीधी भिड़ंत में दोनों वाहन के चालको की हुई दर्दनाक मौत का मुख्य कारण रॉंग साईड पर चलना बताया जा रहा है। कोल वाहन रॉंग साईड से तेज गति के साथ चल रहा था। लेकिन चालक की घोर लापरवाही से इतना भीषण सड़क हादसा हुआ है। भीषड़ सड़क हादसे के चलते हाईवा एवं ट्रक वाहन का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। गोंदवाली के ग्रामीणजन बताते हैं कि रॉंग साईड में दोनों वाहन न चलते तो हादसा टल सकता था। इस हादसे में खलासी भी जीवन एवं मौत के बीच सांसे गिन रहा है।
गैस कटर से निकाले गये दोनों चालक
भीषण सड़क हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये थे। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रक एवं ट्रेलर वाहन काफी तेज गति में थे। जिसके चलते बेकाबू वाहन चालक नियंत्रण खो देने के कारण टकरा गये। इस भीषण हादसे के चलते दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये और वाहन के अन्दर फंसे दोनों वाहन के चालको एवं खलासी को गैस कटर के माध्यम से पुलिस ने काफी मसक्कत कर बाहर निकाली। लेकिन तब तक में ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी। वही खलासी गंभीर रूप से घायल होने पर स्थानीय लोगों एवं पुलिस के मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रवाना किया गया।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment