शासकीय भूमि का पट्टा नहीं मिलने पर हरफरी निवासी गुलाब बती ने आत्मदाह करने का दी धमकी
सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के हरफरी में लमसरई कर्थुआ मुख्य मार्ग पर मध्य प्रदेश शासन की आराजी नंबर 392 रखवा 4 हेक्टर है जिसे लेकर हर फरी निवासी गुलाब बती के द्वारा उस आरजी के पट्टे की मांग की जा रही है पट्टा नहीं दिए जाने पर आत्मदाह करने की धमकी दी जा रही है गुलाब बती के द्वारा सिविल न्यायालय में भी प्रकरण को चलाया गया था लेकिन सिविल न्यायालय के द्वारा मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर कब्जा किए जाने को अनाधिकृत बताते हुए कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया है चितरंगी तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह ने बताया कि हरफरी निवासी गुलाब बती के द्वारा शासकीय भूमिका का पट्टा दिए जाने कि मांग की जा रही है जबकि गुलाब बती का पूर्व से ही आवास है जिसे आवासीय पट्टा भी नहीं दिया जा सकता उनके द्वारा कहा गया कि चितरंगी कर्थुआ मुख्य मार्ग पर वह जमीन स्थित है जहां ग्राम पंचायत के द्वारा नवरात्रि में दुर्गा पूजा, गणेश पूजा के साथ-साथ अन्य मांगलिक कार्यक्रम किए जाते हैं श्री सिंह ने कहा कि गुलाब बती के द्वारा अनाधिकृत रूप से जनसुनवाई एवं अन्य मंचों से भी शासकीय भूमि के पट्टे की मांग की जा रही है जो संभव नहीं है
ऋषि नारायण सिंह तहसीलदार चितरंगी