बंधा के जंगल में धू-धूकर जल गई खड़ी बस
वाहन मालिक पर पुलिस की घूमी शक की सुई
बरगवां
थाना क्षेत्र के बंधा के जंगल में खड़ी बस धू-धूकर जल गई। जहां घटना के सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बरगवां पुलिस का शक वाहन मालिक पर ही घूम रही है।
जानकारी के अनुसार बुकिंग में चलने वाली एक बस बंधा के जंलग में धू-धूकर जलने लगी। बीती देर रात ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वही पुलिस बस का पता साजी करने में जुट गई। इस दौरान पता चला कि उक्त बस बैढ़न के नौगढ़ की है। आज किस वजह से लगी। अभी स्पष्ट नही हो पाया है। किन्तु पुलिस की बात माने तो उक्त आगजनी की घटना में शक की सुई वाहन मालिक पर घूम रही है। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल एवं पतासाजी जुट गई है। बरगवां थाना टीआई शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है।
बंधा के जंगल में धू-धूकर जल गई खड़ी बस
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com