---Advertisement---

साइड इफेक्‍ट्स की परवाह छोड़ने की इच्‍छा रखने 

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

साइड इफेक्‍ट्स की परवाह छोड़ने की इच्‍छा रखने 

 

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और पार्टीस्‍मार्ट के ब्रैंड एम्‍बेसेडर आदित्‍य रॉय कपूर ने मुंबई में एक शानदार कार्यक्रम के दौरान पार्टीस्‍मार्ट गमीज़ की पेशकश की। हैंगओवर प्रीवेंशन कैटेगरी में यह अपनी तरह का पहला लॉन्‍च था। आदित्‍य ने पार्टी करने का एक ज्‍यादा स्‍मार्ट तरीका दिया है। इसके साथ उपभोक्‍ता सुरक्षित, प्राकृतिक एवं सुविधाजनक तरीके से जश्‍न का मजा ले सकते हैं। वह जिम्‍मेदारी से जश्‍न मनाएंगे और उन्‍हें पार्टी के बाद होने वाली परेशानियों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। चिकित्‍सकीय आधार पर प्रमाणित सुरक्षा के साथ, बिना दुष्‍प्रभाव के और अनोखे गमी फॉर्मेट में पार्टीस्‍मार्ट त्‍यौहारों के इस सीजन में जश्‍न मनाने का अंदाज़ बदलने जा रहा है।

पार्टी गुरु आदित्‍य रॉय कपूर को हाल ही में पार्टीस्‍मार्ट का चेहरा बनाया गया है, ने नये उत्‍पाद को लेकर अपना रोमांच दिखाते हुए कहा, ‘‘पार्टीस्‍मार्ट के इस शानदार इवेंट का हिस्‍सा बनकर मैं बहुत उत्‍साहित हूँ। यहाँ हम बेहतरीन पलों का मजा लेने के लिये आये हैं और तय कर रहे हैं कि हमारा तरीका स्‍मार्ट भी हो। सामाजिक आयोजनों में जबर्दस्‍त तरीके से वक्‍त बिताने और उसके बाद साइड इफेक्‍ट्स की परवाह छोड़ने की इच्‍छा रखने वालों के लिये पार्टीस्‍मार्ट एक गेम-चेंजर है।

हिमालया वेलनेस के बिजनेस डायरेक्‍टर राजेश कृष्‍णमूर्ति ने कहा, “एक कंपनी के तौर पर हम हमेशा से ऐसे उत्‍पादों की आपूर्ति के लिये प्रतिबद्ध रहे हैं, जो प्रकृति का संयोजन विज्ञान से करते हैं। इस तरह से हम सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उपभोक्‍ता स्‍वस्‍थ रहें। पार्टीस्‍मार्ट हमारी इसी सोच को दिखाता है। यह सुरक्षित होने, लिवर की सेहत में सहयोग देने और लोगों को सशक्‍त करने के लिये चिकित्‍सकीय आधार पर प्रमाणित है, ताकि वे अपनी तंदुरुस्‍ती से समझौता किये बिना जिम्‍मेदार तरीके से जश्‍न का मजा ले

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment