---Advertisement---

एनटीपीसी सिंगरौली ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

एनटीपीसी सिंगरौली ने महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली ने बीते 6 दिसंबर 2024 को बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके विचारों के रोशनी के प्रतीक के रूप में द्वीप प्रज्ज्वलित किया। यह *कार्यक्रम एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित डॉ. अंबेडकर भवन में आयोजित किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन के नैतिक मूल्यों को याद करते हुए डॉ. ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबन्धक, नैगम सामाजिक दायित्व, एनटीपीसी सिंगरौली ने कहा की, “डॉ. अंबेडकर के अथक प्रयास और सामाजिक न्याय के लिए किए गए योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। उनके विचार और आदर्श समाज में समानता और समरसता की ओर प्रेरित करते हैं।”
इस अवसर पर एनटीपीसी परियोजना के श्री एस के वर्मा, अपर महाप्रबंधक, एमजीआर, श्री आर पी मीना, उप महाप्रबंधक, तकनीकी सेवाएँ, स्थानीय संजीवनी चिकित्सालय के डॉ ब्रिज लाल, श्री आर एस राम, महासचिव, अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति, एनटीपीसी के अन्य कर्मचारीगण, डॉ. अंबेडकर विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा आम जनमानस आदि उपस्थित रहे।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment