कॉम्बिंग गस्त के दौरान मुस्तैद चितरंगी पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते तस्कर को पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त
2 माह से फरार स्थाई वारन्टी भी धराए
बीती रात चितरंगी पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान सक्रियता दिखाते हुए थाना क्षेत्र से अवैध रूप से परिवहन करते भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से करीब 60 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। वही मारपीट एवं अन्य प्रकरण में फरार दो स्थाई वारंटी को भी धर दबोचा गया।
जानकारी अनुसार सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के सतत मार्गदर्शन व एसडीओपी आशीष जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी चितरंगी उनि. सुरेन्द्र यादव द्वारा शनिवार रविवार की दरमियानी रात काबिंग गस्त के दौरान मुखबिरो को सक्रिय कर आरोपियो की धर पकड हेतु स्वयं के नेतृत्व में टीमे रवाना की गई। वहीं चितरंगी कथुआ मुख्य मार्ग पर कुडैनिया प्रथम में वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान सकरिया तरफ से आ रहे आटो क्रमांक MP66R 2419 को रूकवा कर तलासी ली गई, आटो में 06 कार्टून शराब (04 कार्टून में कुल 200 पाव देशी सफेद शराब तथा 02 कार्टून मे 48 केन बियर) कुल 60 लीटर शराब कीमती 23200 रूपये जप्त कर आरोपी आशीष कुमार यादव पिता लालजी यादव उम्र 29 वर्ष निवासी देवगाव को अपराध क्रमांक 479/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। वहीं गस्ती दल की टीम द्वारा न्यायालय के सत्र प्रकरण क्रमांक 70/2024 में फरार स्थायी वारंटियो पारस लाल बैगा पिता हरिलाल बैगा उम्र 32 वर्ष निवासी सकरिया एवं रामबरन बैगा पिता हरिलाल बैगा उम्र 32 वर्ष निवासी सकरिया थाना चितरंगी को सकरिया से गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को न्यायालय बैढन में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में चितरंगी प्रभारी उनि. सुरेन्द्र यादव, उनि. बी. पी. कोल, आर भैयालाल यादव, आशीष पाल, नन्दलाल यादव, सुदर्शन चौहान, बीर प्रताप सिंह, शिव कुमार पटेल का सराहनीय योगदान रहा।