नाबालिका से दुष्कर्म के आरोपी को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेमजाल में फांसी नाबालिका को हरियाणा से किया गया दस्तयाब
(सिंगरौली)
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी सिंगरौली के.के. पाण्डेय मार्गदर्शन में बरगवां थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा गठित टीम को नाबालिका को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 नवम्बर 24 को फरियादी सीताशरण (परिवर्तित नाम) ने थाना बरगवां में आकर अपनी लडकी संगीता (परिवर्तित नाम) को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा द्वारा अप.क्र. 937/24 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपहृता का पता तलाश कर उसे 6 दिसम्बर को झज्जर (हरियाणा) से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। अपहृता का धारा 180 बीएनएस एवं धारा 183 बीएनएसएस के अंतर्गत कथन लेख कराया गया। पीडिता के कथन के आधार पर मामले मे धारा 87, 64(2) (एम), 5(1) बीएनएस, 376 आईपीसी एवं 5(1)/6 पाक्सो एक्ट बढाई गई है। मामले के आरोपी रामलल्लू साकेत पिता सुबेदार सकेत उम्र 20 वर्ष निवासी गदसा थाना बरगवां को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक आराधना तिवारी, सउनि. विशेषर प्रसाद, प्र.आर. नंदकिशोर बागरी, विक्रम सिंह, आरक्षक विकेश सिंह, कौशलेन्द्र सिंह रावत, प्रतीक कुमार, अरुणेन्द्र एवं साइबर सेल शाखा बैढन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।