जिले की 48 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत
विधायक एवं कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर संबंधित पंचायतो के सरपंचो को किया सम्मानित
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिंगरौली जिलें की 48 ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थित में संबंधित पंचायत के सरपंचो को बधाई देते हुये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कायक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुयें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 2023 में जिला सिंगरौली अंतर्गत 48 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए चिन्हित किया गया है। जिनमें से जो ग्राम पंचायत ने टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के 6 इंडिकेटर को पूरा किया है। वही ग्राम पंचायत चिन्हित हुई है। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा चयनित पंचायत को बधाई देते हुए कहां कि गांव में संभावित टीवी रोगियों की अनिवार्य रूप से जांच कराने तथा प्रयास करें कि इस वर्ष भी वह ग्राम पंचायत टीवी मुक्त हो। मुख्य अतिथि विधायक सिंगरौली द्वारा अपने उद्बोधन में कहां कि यह एक सकं्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलती है। जिसमें समाज के सभी वर्गों की भूमिका अनिवार्य है। विशेष तौर पर पंचायत की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह भी कहां कि टीवी के बारे में गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ताकि वह इस रोग से बच सके। सम्मान स्वरूप ग्राम पंचायत के सरपंच को गांधी की प्रतिमा एवं टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के सर्टिफिकेट के साथ सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में स्वास्थ्य विभाग से जिला छ: अधिकारी डॉ. विशेष सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु मिश्रा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज सिंह जिला छय केंद्र से अभिषेक शाह मृगेंद्र सिंह सभी ब्लॉक के एसटीएस एसटीएलएस पीरामल फाउंडेशन से तुलसी कुशवाहा अंजना यादव, पार्षद सीमा जायसवाल, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर शाह, आशा यादव सहित संबंधित पंचायतो के सरपंच मौजूद रहे।
जिले की 48 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com