---Advertisement---

खरीदी केन्द्र में गंदगी देख भड़के विधायक

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

खरीदी केन्द्र में गंदगी देख भड़के विधायक
विधायक ने कलेक्टर के साथ धान खरीदी केन्द्र कृषि उपज मण्डी एवं कचनी का निरीक्षण किसानो से की बातचीत
खरीदी केन्द्रों में अन्नदाताओं के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्थाएं उपलंब्ध कराये। कही भी गंदगी नही होना चाहिए खरीदी केन्द्र के कर्ता-धर्ताओ की अहम जिम्मेदारी बनती है साफ-सफाई भी महत्वपूर्ण है। इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधित जनो के विरूद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।
उक्त बाते सिंगरौली विधायक राम निवास शाह ने आज गुरूवार की दोपहर कृषि उपज मण्डी बैढ़न के परिसर में धान खरीदी केन्द्र का कलेक्टर के साथ औचक निरीक्षण करने पहुचे थे उस दौरान कहीं। जहा गंदगी देखकर भड़कते हुयें नाराजगी जाहिर करते हुयें सख्त हिदायत दी गई। दरअसल जिले में धान खरीदी समितियों में शुरू हो गई है। धान खरीदी में किसी प्रकार की गडबड़ी न हो इसके लिए भोपाल स्तर से सख्त निर्देश है। वही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी निर्देश है कि धान खरीदी केन्द्रों का विधायक औचक निरीक्षण करे। जिसके तहत आज विधायक ने कृषि उपज मण्डी सहित धान खरीदी केन्द्र कचनी पहुचे। विधायक एवं कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र कचनी पहुंच कर किसानों से उनके धान की बिक्री के साथ-साथ उपलब्ध करवाए जाने वाली पर्ची आदि के संबंध में जानकारी ली। वही किसानों के साथ सामूहिक रूप से केंद्रों में उपलब्ध गुड-पानी का खाकर आनंद लिया । इस दौरान केंद्रों में प्रदाय की जानी वाली पर्ची के साथ-साथ मशीन के माध्यम से धान के नमूने का भी किया निरीक्षण । साथ ही खरीद जा रही धान का भी निरीक्षण किया गया । तथा खरीदी केंद्रों उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों को केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इनके द्वारा लाई गई धनों का वजन तौल किया जैसे साथ ही शासन द्वारा गुणवत्ता का भी ध्यान दे वहीं सब्जी मंडी बैढ़न में स्थापित धान खरीदी केंद्र का भी अवलोकन किया गया । केंद्र में साफ -सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर विधायक के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा कलेक्टर ने सचिव को निर्देशित किया। कि मंडी की नियमित सफाई करवाया जाए वहीं धान उपार्जन केंद्र में तैनात समिति के सदस्यों को भी किसानों के बैठक एवं पेयजल की व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता पी के मिश्रा अन्य मौजूद रहे ।
कचनी मार्कफेड गोदाम का किया निरीक्षण
विधानसभा के विधायक राम निवास शाह एवं कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से मार्कफेड गोदाम कचनी पहुंच कर गोदाम में किसानों को मिल रही खाद के सम्बन्ध में किसानों से जानकरी ली । उपस्थित किसानों के द्वारा बताया गया कि हम सबको सुगमता के साथ एवं शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार खाद उपलब्ध हो रही है किसी भी प्रकार की कठिनाई खाद प्राप्त करने में नहीं हो रही है । वहीं मार्कफेड के वितरण प्रभारी के द्वारा बताया गया कि चार काउंटर निर्धारित कर किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहे है। साथ ही महिलाओं के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है । भ्रमण के दौरान काउंटरों एवं गोदाम का अवलोकन भी विधायक एवं कलेक्टर ने किया । तथा खाद भंडारण के बारे में जानकारी ली गई जिसके संबंध में उप संचालक कृषि आशीष पाण्डेय ने बताया कि जिले में खाद का पर्याप्त भंडारण है। जिलें में 896 टन एनपीकेए 780 टन डीएपी 2365 टन यूरिया की उपलब्धता हो गयी है एवं 2700 टन डीएपी एवं टीएसपी की 1 रैक 1 सप्ताह के अन्दर जिले को प्राप्त हो जायेगी । साथ ही जिले में एनपीके उर्वरक की 1300 टन की नई रैक आ चुकी है।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment