: महीने भर बाद भी नही हुई जाँच
: देवसर जनपद के बूढ़ाडाण पंचायत का मामला
: ग्रामीणों ने लगाया है गंभीर आरोप
: कागजों में हुए हैं निर्माण कार्य
सिंगरौली, सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढाडाड़ में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर एसडीएम देवसर को जाँच दल गठित करने का निर्देश देकर कलेक्टर भूल गए और जांच कमेटी महीने भर बाद भी पंचायत में जांच करने नहीं पहुंची,जबकि ग्राम वासियों ने सरपंच दिलीप धर द्विवेदी एवं सचिव नागेश्वर साहू के ऊपर कई तरह के गंभीर आरोप लगाया है, शिकायत पत्र में ग्राम वासियों ने उल्लेख किया है कि पंचायत में तमाम निर्माण कार्य सिर्फ कागजों पर हुए हैं और करोड़ों रुपए फर्जी तरीके से आहरित कर आपस में बंदर बांट कर ली गई है इस तरह के गंभीर आरोप लगने के बाद भी कलेक्टर ने तत्काल जांच करने कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया हालांकि उन्होंने जांच दल बनाकर अति शीघ्र जांच करने का निर्देश जरूर दिया था लेकिन कलेक्टर के निर्देशों पर स्थानीय प्रशासन ने कोई अमल नहीं किया
कलेक्टर के निर्देश पर कोई अमल नहीं
कलेक्टर सिंगरौली ने ग्राम वासियों की शिकायत पर तत्काल जांच टीम बनाने का निर्देश एसडीएम को दिया था एसडीएम ने जांच दल का गठन भी किया था और तीन दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करना था लेकिन महीने भर से ज्यादा समय व्यतीत हो गए और अभी तक जांच कमेटी नहीं पहुंची अब कलेक्टर के निर्देश पर जांच कमेटी अभी भी कोई अमल नहीं कर रही है
हुआ है बड़ा घोटाला
ग्राम वासियों ने स्थानीय विभागीय अधिकारियों सहित कलेक्टर को दिए गए शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि बूढ़ाडाँड पंचायत में सरपंच सचिव ने बहुत लम्बा घोटाला किया है कई ऐसे निर्माण कार्य जो सिर्फ कागजों पर करा दिए गए हैं और राशि खर्च हो गई है स्थल पर संबंधित निर्माण कार्य कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं इसके अलावा और भी तरह-तरह के कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं
जाँच दल सुस्त
जाँच दल मे वीरेन्द्र कुमार पटेल तहसीलदार तहसील देवसर राजेन्द्र द्विवेदी खण्ड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत देवसर त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी राजस्व निरीक्षक रा.नि.म. खडौरा तहसील देवसर संबंधित पंचायत समन्वय अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत के हल्का पटवारी शामिल हैं तथा जांच प्रतिवेदन अद्योहस्ताक्षरी को तीन दिवस में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था