---Advertisement---

गनियारी-चौरा टोला मार्ग का तीन साल में ही सड़क के निकले कचूमर

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

डाला छठ के समय पार्षद के प्रयास पर गढ्ढों में गिट्टियां भरकर डामर से लेप कराना भूला संविदाकार

सिंगरौली निगम के वार्ड क्रमांक 41 गनियारी-चौरा टोला सड़क मार्ग करीब तीन में साल में ही हालत खस्ता हो गई है। आलम यह है कि सड़क का कचूमर निकल आया है। जहां ठेकेदार सड़क का मरम्मत कराने में बहानेवाजी मार रहा है।
दरअसल करीब तीन वर्ष पूर्व वार्ड क्रमांक 41 गनियारी-चौरा टोला मार्ग का डामरीकरण कार्य नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा कराया गया था। किन्तु डामरीकरण कार्य के चन्द दिनों में ही सड़क टूटने लगी थी। शिकायत होने के बाद तत्कालीन निगमायुक्त आरपी सिंह ने खुद स्थल का निरीक्षण कर संविदाकार को जमकर फटकार लगाया था और सड़क मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया था। रहवासियों के अनुसार किसी तरह संविदाकार ने सड़क का मरम्मत कार्य कराया। लेकिन इस बरसात के पूर्व उक्त सड़क मार्ग के कचूमर निकलने लगे। पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने उक्त सड़क के संबंध में निगमायुक्त को पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुये सड़क का मरम्मत कार्य कराया जाने के लिए मांग किया। डाला छठ के दौरान खाईनुमा सड़क के गढ्डों में गिट्टी डालकर पाट दिया गया था और आश्वस्त किया गया था जल्द ही डामरीकरण कराकर सड़क को ठीक करा दिया जाएगा। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अब संविदाकार सड़क में डामरीकरण कराने के लिए ना-नुकुर करने लगा है। जबकि सड़क में गिट्टी होने से स्कूटी वाहन चालक कई बार फिसल चुके हैं। वही सड़क में गिट्टी होने से धूल भी उड़ रही है। आसपास के रहवासी भी परेशान हैं। कई बार रहवासियों ने पार्षद का भी ध्यान आकृष्ट कराया। इसके बावजूद सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। रहवासियों ने इस ओर महापौर, ननि अध्यक्ष एवं निगमयुक्त समेत पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य कराने जोने की मांग करते हुये कहा है कि उक्त सड़क गारंटी अवधि में थी। गुणवत्ता विहीन कार्य होने से सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment