सिंगरौली 4 दिसम्बर।बरगवा थाना क्षेत्र के गांगी गाव में आज देर शाम दो मोटर साईकिलो के आमने सामने की भिड़त में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दोनो मोटर साईकिलो के सवार तीन लोग घायल हो गए। जबकि दो युवको को गभीर चोटे आई है। जानकारी के अनुसार ग्राम मुहेर निवासी सनी पिता बंसीलाल अगरिया उम्र 18 वर्ष उसी का भतीजा मोटर साईकिल में सवार होकर गोनर्रा मार्ग से मुहेर अपने घर आ रहा था कि आज शाम 5 बजे गांगी गाव के मुख्य मार्ग में सामने से आ रही मोटर साईकिल से आमने सामने भिड़त्त हो गई जिसमें मोटर साईकिल सवार सनी अगरिया की मौत हो गई वही उसका भतीजा तथा दूसरे मोटर साईकिल में सवार आषीष नाई पिता नरेन्द्र नाई उम्र 18 वर्ष, संतोष नाई पिता लल्लू नाई उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी कनहरा सोनभद्र उत्तरप्रदेष घायल हो गये। घायलो में कनहरा को दोनो युवकों की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न मे भर्ती कराया गया है।
दो मोटर साईकिलो के भिड़न्त में एक युवक की मौत
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com