सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न के ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में बीईओ के द्वारा भृत्यो के वर्दी एवं स्टेशनरी खरीदी में व्यापक पैमाने पर तकरीबन चार लाख रुपए की हेरा फेरी किए जाने का मामला सामने आ रहा है। आरोप है कि बीईओ रामदीन साकेत एवं ए एमएल ही ने मिलकर आपस में राशि की बंदर बांट किया है। हालांकि घोटालेवाज बीईओ इन दोनों भ्रष्टाचार के आरोप में कल सोमवार को जेल चला गया है।
यह राशि जून-जुलाई के महीने में आहरित की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय बैढ़न में वित्तीय वर्ष 2024-25 में तकरीबन 400000 के राशि का बीईओ ने साठ-गांठ बैठा कर जून महीने में आहरित कराकर राशि की बंदर बांट कर ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून महीने में बीईओ के द्वारा स्टेशनरी पानी एवं चपरासियों के वर्दी के लिए शासन से मिली रकम मैं गोलमाल कर ली गई है बताया जा रहा है कि 400000 का गोलमाल किया गया है। सूत्र यहां तक बता रहे हैं। कि जून महीने में रस आहरित करने के बावजूद चपरासियों को वर्दी तक भी उपलब्ध नहीं कराया है वहीं दफ्तर में एक भी स्टेशनरी सामग्री नहीं आई फिर भी रस हजम कर ली गई इतना ही नहीं दफ्तर के स्टॉक पंजी में दर्ज नहीं है । और ना ही इसकी जानकारी लिपि को तक दी गई जिला शिक्षा अधिकारी अपने चाहते शिक्षक महेश कोल के साथ साठ-गांठ बैठ कर उक्त रस डकार ली गई। वही यह भी आरोप है । कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिछले दो वर्षों से आर्थिक शिक्षकों के फेल भुगतान नहीं किया जा रहा है। और अतीत शिक्षक दफ्तर का चक्कर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामदीन साकेत ने शिक्षकों के और अर्जित अवकाश में भी जमकर कमीशन खोरी करते हुए प्राचार्य से मिली भगत कर भारी वित्तीय अनियमित की है के अलावा शिक्षकों के दिए एरिया का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। इस तरह के मामला संकुल केंद्र कन्या बैगन खुटार जयंत का है जहां शिक्षक ब्लॉक शिक्षा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। फिर भी उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।
चहेते शिक्षकों को किया हैं नियम विरूद्ध तैनात
अपने चाहते कई शिक्षकों को किया है। दफ्तर में तैनात गौरतलब है कि आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय भोपाल मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 23 सितंबर 2019 में निर्देशित किया गया था। कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में संलग्न न किया जाए इसके बावजूद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के द्वारा करीब आधा दर्जन शिक्षकों को बीईओ दफ्तर में अटैच कर दिया गया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली ने भी 6 अगस्त 2024 को सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर शिक्षकों के तैनाती समाप्त करने के लिए कड़े निर्देश जारी किया था। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी ने एक दिन तक के लिए तैनात शिक्षकों को भार मुक्त कर दूसरे दिन फिर से ज्वाइन कर लिया ऐसे शिक्षकों में महेश कोल, रामाधार बियार, राजेंद्र पनिका, बाबूलाल एवं आशुतोष शामिल है। इन शिक्षकों के तैनाती अभी भी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय बैढ़न में है।
प्रभाकर दुबे को मिला बीईओ का अतिरिक्त प्रभार
ब्लाक मुख्यालय बैढ़न के बीईओ को जेल होने के बाद जिला षिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह ने बीईओ का प्रभार शा.उ.मा.वि माड़ा के व्याख्याता प्रभाकर प्रसाद दुबे को अतिरिक्त प्रभार सौपने का आदेश जारी किया है। जहा आज प्रभाकर दुबे ने कामकाज सम्हाल लिया है। ज्ञात हो कि न्यायालय द्वितीय अपर संत्र न्यायाधीष मुख्यालय बैढ़न जिला सिंगरौली द्वारा प्रकरण क्रमांक एसटी / 48/2017 में श्री राम दास साकेत प्रभारी विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी बैढ़न मूल पद व्याख्याता उच्च पद प्रभार प्राचार्य हाईस्कूल तत्काली प्रभारी प्राचार्य शा,उ,मा,वि रजमिलान को भा.द.स की धारा 420 एवं 409 के अंतर्गत दोषी पाया जाकर भा.द.स की धारा 420 अंतर्गत पॉच वर्ष मूल कारावास संक्षम वा अर्थदण्ड 25 हजार रूपये तथा भा.द.स की धारा 409 अंतर्गत सात वर्ष मूल कारावास संक्षम वा अर्थदण्ड 30 हजार रूपयें की सजा दी गई है। वर्तमान में विधानसभा प्रष्न के उत्तर तैयार करना विकास खण्ड अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के वेतन वा अन्य सत्वों के भुगतान विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी बैढ़न मे प्रषासकीय वा सुचारू कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुयें प्रभाकर प्रसाद दुबे व्याख्याता शा.उ.मा.वि माड़ा को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ अग्रीम आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से विकास खण्ड षिक्षा अधिकारी विकास खण्ड बैढ़न का अतिरिक्त प्रभार सौपा है।
भृत्यों केे बर्दी खरीदी के नाम पर राशि में गोलमाल मामला ब्लाक शिक्षा कार्यालय बैढ़न का
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com