पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मोरवा एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय ने मंगलवार को बरगवां थाने पहुंचकर अपराध समेत अन्य मामलों में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा व उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर बरगवां थाने में एसडीओपी श्री पाण्डेय ने पहुंचकर जहां पेंडिंग पड़े अपराधों की जानकारी ली तो वहीं लंबित पड़े अपराध, मार्ग, चालान व सीएम हेल्पलाइन की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि दिसंबर माह के अंत तक पुलिस विभाग सभी पेंडिंग अपराधों को सुलझाने का प्रयास कर अपना ट्रैक रेकॉर्ड अच्छा करने में लगी रहती है। इसी के तहत एसडीओपी द्वारा पुलिस अधिकारियों को प्रेरित कर माइनर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां पूर्ण करने पर बल दिया गया।