---Advertisement---

चोला मंडलम फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने कर्मचारी पर रची साजिश

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

पीड़ित कलेक्शन ऑफिसर ने जयंत चौकी में की फरियाद

सिंगरौली 2 दिसम्बर। जिला मुख्यालय बैढ़न के कचनी में संचालित चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने अपने ही कर्मचारियों को षडयंत्र पूर्वक फसाते हुए नाजायज दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कर्मचारियों ने जयंत चौकी में की है। लेकिन अभी तक शाखा प्रबंधक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जयंत चौकी में दिए शिकायती पत्र में चोलामंडलम में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर पदस्थ सर्वेद्र कुमार चौबे पिता अंजनी कुमार चौबे निवासी सिंपलेक्स कॉलोनी वार्ड क्रमांक 12 जयंत ने बताया कि चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर विगत डेढ़ वर्ष से पदस्थ हूॅ। जहां ब्रांच मैनेजर रूपेश सिंह एवं एरिया मैनेजर बृजेश सिंह द्वारा ग्राहकों की किस्त अदायगी को जबरन आश्वासन देकर मुझसे रशीद कटवा कर बैंकिंग कर दिया जाता रहा था। जब इनकार करने और उसके पास पैसा उपलब्ध नहीं होने की बात कहने पर उक्त दोनों अधिकारियों के द्वारा जबरन अन्य से कर्ज दिलवाने अथवा नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी देकर ब्याज पर कर्ज दिलवा कर बैंकिंग कर दिया जाता रहा है। पीड़ित कलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि वर्तमान समय में 1 लाख से अधिक धनराशि के कर्ज में डूब गया हूं और जिन ग्राहकों की गाड़ी उक्त अधिकारियों के द्वारा जबरन जप्त करके नीलाम किया जाता था। जब अपने पैसे की बात करता था तो कहते थे कि हम दे देंगे। इसके पश्चात भी आज तक मेरा पैसा वापस नहीं किया गया है। पीड़ि़त ने बताया कि शाखा प्रबंधक व एरिया मैनेजर स्वयं को कंपनी का मुख्य कर्ताधर्ता बताकर मनमानी तौर पर व्यवहार कर रहे हैं। यहां तक की अब झूठे मामले में फसाने की धमकी दे रहे हैं। क्योंकि उक्त लोग अत्यंत सरगम एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। जो अपने धन-बल एवं राजनीतिक रसूल का इस्तेमाल करके डरा धमकाकर लाखों रुपए का कर्जदार बना दिया है। जयंत चौकी में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की पुरजोर मांग की है। वही शाखा प्रबंधक ने उक्त मामले में जवाब देने की बात को टाल दिया

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment