सिंगरौली 2 दिसम्बर। पुलिस चौकी निवास के ग्राम महुआ गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। बाहर निकालने पर कपड़े से हाथ-पैर बंधा मिला है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताया है। वही निवास चौकी प्रभारी घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महुआ गांव निवासी भैयालाल प्रजापति पिता लक्ष्य प्रजापति उम्र 45 वर्ष का शव आज कुएं तैरता मिला। जहां मृतक के हाथ एवं पैर कपड़े से बंधा था। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच पड़ताल कर रही है।
कपड़े से हाथ-पैर बंधा अधेड़ व्यक्ति का कुएं में मिला शव
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com