---Advertisement---

स्वस्थ लोगों को साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए: एसडी

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

स्वस्थ लोगों को साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए: एसडी
शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैढ़न में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 43 यूनिट हुआ रक्तदान
 शासकीय राजनारयण स्मृति महाविद्यालय बैढ़न में आज दिन शुक्रवार 29 नवम्बर को रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 43 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। जिसमें से 16 छात्राओं ने रक्तदान किया
यह रक्तदान शिविर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एवं महाविद्यालय के सहयोग से कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों की सहायता करना है । इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है और युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । रेडक्रॉस चेयरमैन एसडी सिंह ने रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान शरीर शोधन की प्रक्रिया है। इससे नया रक्त बनता है और शरीर में मौजूद कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याएं कम होती हैं। रक्तदान महादान है। स्वस्थ लोगों को साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिससे बेहतर स्वास्थ्य बना रहता है। उक्त कार्यक्रम में रेडक्रॉस सचिव डॉ. डीके मिश्रा, रेडक्रॉस ब्लड सेंटर उपसंचालक मेडिकल डॉ. संदीप कुमार सिंह, विवेक कुमार त्रिपाठी एवं मिथिलेश मिश्रा अन्य लोग ब्लड डोनर्स को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया गया ।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment