---Advertisement---

शहर में अवैध कॉलोनियों के निर्माण करने वाले कॉलोनाइजरों पर होगी कार्रवाई विधायक व कलेक्टर की उपस्थिति में निगम सभागार में आयोजित हुई बैठक, शहर को साफ व स्वच्छ रखने पर जोर

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगरौली 26 नवम्बर। शहरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियां बसाने वाले कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई करने की योजना तैयार हो रही है। मंगलवार को नगर निगम सभागार में विधायक सिंगरौली राम निवास शाह व कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में विकास कार्यो व राजस्व वसूली सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने निगम की ओर से कराए गए निर्माण कार्यों सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अवगत कराया। जहां विधायक ने कहा कि जिन स्थलों पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ वहां पर सीवरेज तथा पेयजल की पाइप लाइन डालने के बाद ही सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएं। विधायक ने कहा कि हर रोज कुछ स्थलों में यह देखने को मिला है कि टंकी भरने के पश्चात भी पानी की सप्लाई चालू रहती है। जिससे पेयजल की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए आवश्यक पहल किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य का प्रक्कलन बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करें। कायाकल्प अभियान 2.0 अभियान के तहत ऐसे प्रकलन तैयार कराएं ताकि सड़क आधी अधूरी न बने सड़क का पूरा निर्माण सुनिश्चित हो सके। बैठक में कार्यपालन यंत्री वीबी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, एसएन द्विवेदी, अमिताभ यादव सहित उपयंत्री उपस्थित रहे।
अवैध कॉलोनियों में बिजली एवं नल कनेक्शन न देें
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुसार करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के दोनों घटकों का कार्य लक्ष्य के अनुसार समय पर कराएं। साथ ही जो भी निर्माण कार्य कराया जाना है उनका निर्माण निर्धारित समयानुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। पीएम स्वनिधि के लंबित आवेदनों का बैंकों के साथ समन्वय बनाकार लंबित प्रकरणों का निराकरण कराकर हितग्राहियों को लाभान्वित कराएं। साथ ही यदि अवैध कालोनियों में विद्युत, नल कनेक्शन देने वाले भी दोषी माने जाएंगे। कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी पैरामीटरों में कार्य कर निगम की रैकिंग अच्छी लाएं।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment