---Advertisement---

आत्महत्या के लिए उसकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

आत्महत्या के लिए उसकाने वाला आरोपी गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में गढ़वा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल के द्वारा मृतिका शर्मिला पाल के मृत्यु के संबंध में सभी तथ्यों से बारीकी से जांच कर प्रकरण में अपराध कायम कर आरोपी देवी पाल को पनवार से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दीना पाल निवासी ग्राम उतरा के द्वारा सूचना दी गई कि मेरी छोटी बहन शर्मिला पाल की शादी ग्राम पनवार में 17 वर्ष पूर्व की गई थी। आज सूचना प्राप्त हुआ है कि मेरी बहन की मृत्यु हो गई है और मेरा जीजा व उसके गांव परिवार के लोग सोन नदी तरफ जलाने को लेकर गये हैं। सूचना पर तत्काल गढ़वा पुलिस द्वारा मौक पर जाकर घटना की जाँच की गई और अधजले शव को सोन नदी से बरामद किया गया और पंचनामा कार्यवाही कर शव का एसजीएमएच रीवा से पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की संपूर्ण जाधव पीएम रिपोर्ट पर से प्रकरण में थाना गढ़वा में धारा 108 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपी देवी पाल पिता रामगती पाल उम्र 37 वर्ष निवासी पनवार को आज 23 नवम्बर को निरस्तार कर न्यायालय देवसर पेश कर जिला जेल पचौर दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अनिल कुमार पटेल, उनि सुरेश वर्मा, सीके प्रजापति, सउनि शिवाकांत बागरी, रामचरण सतनामी, प्रआर गरूण प्रसाद, राजबहोर रावत, आर महफूज खान, विजय यादव, अमित यादव, अजीत उपाध्याय, जयप्रकाश पाल, चन्दन हटिला, महेश जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment