---Advertisement---

सोते समय गले का लॉकेट काटकर अन्य आभूषण चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

विन्ध्यनगर पुलिस ने की कार्यवाही, दरवाजे तोड़कर घर से चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी नवजीवन बिहार सेक्टर नं. 3 के हैं निवासी

सिंगरौली 20 नवम्बर। विंध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 3 में बीते दिनों दरवाजे का कुन्दा तोड़कर सोने-चॉदी के जेवरात चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विंध्यनगर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवागत एसपी मनीष खत्री के निर्देश में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के द्वारा चोरी की घटना को पर्दाफास बीते 18 नवम्बर को फरियादिया दीपा सार्थी पिता मुरारी सार्थी उम्र 29 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 3 ने रिपोर्ट किया कि बीते 17 नवम्बर को रात करीबन 11 बजे घर के सदस्य मेन गेट बंद करके अंदर कमरे में सो गये थे। जहां 18 नवम्बर के अलसुबह करीबन 3 बजे इसकी मौसी जगी और बताई कि मेरे गले का मंगलसूत्र कोई काट लिया और उसका लॉकेट ले गया। तब ये सभी घर का सामान देखे तो वन प्लस नोर्ड सी-3 मोबाईल फोन, ओप्पो ए-83 मोबाईल फोन, सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन और 1 कीपेड मोबाईल फोन लावा कंपनी मोबाइल भी नहीं था। बाहर जाकर देखे तो मेन गेट का कुन्दा टूटा था। कोई अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर मौसी का मंगलसूत्र का लॉकेट व 4 मोबाईल फोन चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल एक टीम गठित की गई एवं मुखबिर सक्रिय किया। जहां बीते 19 नवम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नवजीवन बिहार सेक्टर 3 का शनि साकेत एक मोबाइल बेचने का प्रयास कर रहा है। जिसे घेराबंदी कर दबोचा गया।
दो दोस्त मिलकर किया था चोरी
विंध्यनगर पुलिस के अनुसार आरोपी सनी उर्फ सनिया साकेत पिता कृष्णदयाल साकेत उम्र 26 निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर नंबर 3 को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई जो अपने साथी राहुल कुमार साकेत पिता स्व. कुन्जलाल साकेत उम्र 24 वर्ष के साथ बीती रात घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से चोरी का सामान जप्त किया गया एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि अशोक शर्मा, सउनि सुनील दुबे, रमेश प्रजापति, प्रआर मुनेन्द्र राणा, पंकज सिंह, श्रवण सोनी, श्यामसुन्दर बैस, रुक्मिणी तिवारी, आर प्रताप पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment