---Advertisement---

गर्म कपड़ों के मूल्यों में 10 से 15 फीसदी हुई वृद्धि, गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी दुकानों में गर्म क पड़ों की खरीददारी शुरू, शहर में ब्लैंकेट बेचने आये राजस्थान प्रांत से कारोबारी, खूब हो रही बिक्री

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

सिंगरौली 17 नवम्बर। ऊर्जाधानी में होले-होले ठंड बढ़ने लगी है। पिछले एक सप्ताह से रात के समय ठंड का ऐहसास शहरी क्षेत्र में होने लगा है। वही ग्रामीण अंचलों में ठंड जोर पकड़ने लगी है। अब गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। इस सीजन में पिछले साल के सीजन की तुलना में 10 से 15 प्रतिशत गर्म कपड़ों के मूल्यों में वृद्धि हुई है।
दरअसल ऊर्जाधानी में ठंड धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है। ग्रामीण अंचलों में ठंड अपनी आमद दे दी है। वही जिले में पिछले 24 घंटे पछुआ सर्द हवाओं के चलने से पारा लुढ़का है। आलम यह है कि आज अधिकत्म तापमान 28 डिग्री रहा है और न्यूनतम 15 डिग्री रहा है। इधर जैसे-जैसे ठंड जोर पकड़ रही है। गर्म कपड़ों की मांग शुरू हो गई है। दुकानों में बैढ़न, जयंत, नवानगर, निगाही, विंध्यनगर, चितरंगी, देवसर, माड़ा, करथुआ, कचनी, बरगवां, नवजीवन बिहार सहित नगर कस्बों के कपड़ा रेडीमेड दुकानों में गर्म क पड़ों को सजाना व्यापारी शुरू कर दिये हैं। अधिकांश रेडीमेड कपड़ा दुकानों में इन दिनों गर्म कपड़ा जैकेट, स्वेटर, जर्सी, ब्लैंकेट जैसे गर्म कपड़े दिखाई देने लगी हैं। वही कुछ दुकानदार बतातें हैं कि ब्रांडडेड कंपनी इस सीजन में 10 से 15 प्रतिशत कीमत में वृद्धि की है।
इनका कहना:-
गर्म कपड़ों की मांग धीरे-धीरे बढ़ेगी। हमारे यहां जो गर्म कपड़ें मिलते हैं कि उनके दाम पूर्व की तरह यथावत हैं और उम्मीद है कि इस वर्ष गर्म कपड़ों की बिक्री ठीक-ठाक होगी।
सुरेन्द्र कुमार पाल
कपड़ा व्यापारी
काली मंदिर रोड, बैढ़न
इनका कहना:-
ब्रांडेड कपड़ों के कीमत में 10 से 15 प्रतिशत दाम बढ़े हैं। अभी कोई खास बिक्री नही हो रही है। उम्मीद है कि आगे आने वाले दिनों में गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ेगी।
राजेश कुमार गुप्ता
कपड़ा व्यापारी
मेड रोड बिलौंजी, बैढ़न

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment