सरई 17 नवम्बर। जनपद पंचायत देवसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुआ गांव के करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पिछले दिनों पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में सरपंच व सचिव को आवेदन पत्र देकर नाली निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये लिखित शिकायत किया है।
महुआ गांव के ग्रामीण राजेश यादव, रामानुज साहू समेत अन्य ने आरोप लगाया है कि नर्वदा साहू के घर से रघुनाथ साहू के घर तक पिछले 10 साल के दौरान किसी भी सरपंच के कार्यकाल में नाली का निर्माण कार्य नही कराया गया है। करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अपना लिखित सामूहिक कथन सरपंच एवं सचिव को भी दिया है। वही इसी पंचायत के महेश प्रसाद साहू ने आरोप लगाया है कि रोजगार सहायक लालबहादुर जायसवाल के द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। यहां नाली का निर्माण नही हुआ है। फिर भी नाली के नाम पर राशि हजम करने की जानकारी मिल रही है। वही जीआरएस पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि मस्टर रोल में अपने चहेतों का नाम दर्ज कर राशि का बंदरबांठ कर ली जा रही है। शिकायत के बावजूद अधिकारी जांच कर कार्रवाई करने में परहेज कर रहे हैं। महेश प्रसाद का यह भी आरोप है कि 29 अक्टूबर को ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में उक्त शिकायत की गई और लगातार पंचायत के जनसुनवाई में अभी भी शिकायते की जा रही है। फिर भी शिकायत आवेदन पत्र का कोई भी मतलब नही निकल रहा है। ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
कागजों में करा दिया नाली का निर्माण, जीआरएस पर आरोप मामला देवसर जपं के ग्राम पंचायत महुआ गांव का
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com