सिंगरौली जिले के निवास चौक ी क्षेत्र में कबाड़ी कारोबारियों के अच्छे दिन लौट आये हैं। आरोप लगाये जा रहे हैं कि निवास चौकी की पुलिस सबकुछ जानकर अंजान बनी हुई है। महुआ गांव में एक नही दो-दो कबाड़ी क ी दुकाने खुली हुई हैं।
दरअसल सरई क्षेत्र के महुआ गांव में कबाड़ का कारोबार इन दिनों जोर पकड़ा हुआ है। आरोप है कि निवास चौकी मुख्यालय से कुछ दूरी पर महुआ गंाव में दो-दो दुकानें धड़ल्ले के साथ चल रही हैं। यहां चर्चाएं हैं कि कबाड़ दुकानों में कीमती पाटर््स खपा दिया जा रहा है। यहां तक कि लोगबाग अब कबाड़ियों के आतंक से लोग घरों के बाहर रखे सरिया को भी देख-रेख करने के लिए रतजगा करते हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि निवास चौकी क्षेत्र में रेत समेत अन्य अवैध कारोबार जोर पकड़ लिया है। पुलिस इनपर कार्रवाई करने से गुरेज करती है। इसके पीछे राज क्या है। इस रहस्य को बता पाना मुश्किल है। लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली पर तरह-तरह की उंगलियां उठ रही हैं। फिलहाल यहां के ग्रामीणों ने इस ओर पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुये अवैध कबाड़ दुकानों के साथ-साथ अवैध कार्यो को बन्द कराये जाने की मांग की है।
महुआ गांव क्षेत्र में एक नही दो-दो कबाड़ की दुकाने खुली पुलिस बनी अंजान, कबाड़ दुकान में खपाया जा रहा है कीमती पार्ट्स
![महुआ गांव क्षेत्र में एक नही दो-दो कबाड़ की दुकाने खुली पुलिस बनी अंजान, कबाड़ दुकान में खपाया जा रहा है कीमती पार्ट्स](https://urjadhaninews.in/wp-content/uploads/2024/11/ramrat.jpg)
![Pradeep Tiwari](https://urjadhaninews.in/wp-content/uploads/2024/06/445436784_421256860730241_62433555749773771_n-e1719138037860-150x150.jpg)
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com