सिंगरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबगढ़ गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे जमीनी विवाद को लेकर जीजा ने साले को लाठी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। जहां परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए मरणासन्न हालात में जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर पता तलाश करते हुए दो सह आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी जीजा की सरगरमी से तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामकृपाल गुर्जर पिता ज्ञानदत्त गुर्जर उम्र 60 वर्ष और राजेश्वर प्रसाद गुर्जर पिता मुन्नी गुर्जर उम्र 62 वर्ष के बीच पुराने जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें जीजा राजेश्वर प्रसाद गुर्जर ने अपने ही साले रामकृपाल गुर्जर पिता ज्ञानदत्त गुर्जर को लाठियों से करीबन सैकड़ों लाठी मारा है। जिससे साले रामकृपाल की हालत गंभीर हो गई है। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरगवां पुलिस ने आनन-फानन में पीड़ित रामकृपाल को जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इधर बरगवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर संदेही आरोपी को हिरासत में लेते हुये पूछतांछ शुरू कर दी है। वही बुजुर्ग की हालत नाजुक होते देख जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर के चिकित्सकों ने बीएचयू वाराणसी के लिए रिफर कर दिया है।
जीजा ने बुजुर्ग साले को लाठी से पीटकर कर किया लहुलुहान बुजुर्ग की हालत नाजुक, बरगवां थाना के जोबगढ़ गांव की घटना, आरोपियों की तलाश जारी मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, गंभीर
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com