सिंगरौली 7 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने 6 नवम्बर को बस स्टेण्ड बैढ़न में नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के लिए आदेशित करने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम को घटना के आरोपी झिट्टू प्रजापति पिता रंगलाल प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी चिटनिया थाना जियावन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की मॉ ने आरोपी झिट्टू प्रजापति के विरूद्ध अपनी 12 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ बस स्टेण्ड बैढ़न में छेडछाड़ करने सबंधी रिपोर्ट करने पर थाना बैढ़न में आरोपी के विरूद्ध 74, 78 बीएनएसए 7,8,11,12 पाक्सो एक्ट की धारा का अपराध पंजीबद्ध कर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम रवाना कर आरोपी झिट्टू प्रजापति पिता रंगलाल प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी चिटनिया थाना जियावन को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, रूपा अग्रिहोत्री, सउनि सजीत सिंह, उमेश द्विवेदी, प्रआर शकुन्तला यादव, अवधलाल सोनी, अंकित सिंह, आर संजू धुर्वे, अखिलेश का सराहनीय योगदान रहा।
बस स्टैण्ड बैढ़न में किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com