सिंगरौली 3 नवम्बर। कोतवाली बैढ़न के समीपी पचखोरा में चोरी की वारदात का मामला अभी सुलझा नही था कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में खड़े दो वाहनों को आग के हवाले कर दिये जाने से कॉलोनी के रहवासियों में दहशत फैल गई है। वही पुलिस की नाईट गस्त भी सवालों के कटघर्रे में खड़ा हो रहा है। आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र में लगातार चोरी एवं अन्य वारदाते बढ़ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक पचखोरा निवासी निलाम्बुज चतुर्वेदी के मकान में दो चका वाहन अपाची एवं स्कूटी वाहन खड़ी थी कि दिन शुक्रवार एवं शनिवार की मध्य रात करीब 2 बजे अज्ञात आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया। जहां दोनों वाहन जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। जहां पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल करते हुये सीसीटीव्ही की फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि सीसीटीव्ही फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर इनकी तलाश व पहचान करने में लगी है। लेकिन क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को लेकर पुलिस सवालो में घिरती जा रही है।
आधी रात को अराजक तत्वो ने किया दो वाहनों को किया आग के हवाले कोतवाली बैढ़न के समीपी पचखोरा की घटना, रहवासी दहशत में
Pradeep Tiwari
मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।
For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com