---Advertisement---

पैदल चाल स्पर्धा में रामबाबू ने कांस्य पदक किया अपने नाम एनटीपीसी सिंगरौली ने किया एशियन एथलीट रामबाबू को सम्मानित

Pradeep Tiwari
By
On:
Follow Us

शक्तिनगर 3 नवम्बर। एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग के तहत 2 नवम्बर को एशियन एथिलीट रामबाबू को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर के तहत जिले एवं देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले राम बाबू को उपहार स्वरूप 5 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। रामबाबू जिनका जीवन संघर्ष, लगन, समर्पण और मेहनत का बेमिशाल उदाहरण है। सभी युवा वर्ग को प्रेरणा देता है कि किस प्रकार अभाव में जीवन यापन करते हुए उन्होंने अपने सपनों को उड़ान दी और कठिन संघर्ष करके एक ऐसे क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया। जहां वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने एशियाई खेल में 35 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने अपने आशीर्वचन में कहा की एनटीपीसी सिंगरौली परिवार को आज रामबाबू को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी नई पीढ़ी उनसे प्रेरणा ग्रहण करेगी और कभी हार नहीं मानने के संकल्प के साथ आगे बढ़कर देश का नाम रौशन करेगी।

Pradeep Tiwari

Pradeep Tiwari

मैं, प्रदीप तिवारी, पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ा हूँ। सबसे पहले, मैं एक स्थानीय समाचार चैनल में एक रिपोर्टर के रूप में शामिल हुआ और फिर समय के साथ, मैंने लेख लिखना शुरू कर दिया। मुझे राजनीति और ताज़ा समाचार और अन्य विषयों से संबंधित समाचार लिखना पसंद है।

For Feedback - urjadhaninews1@gmail.com
Join Our WhatsApp Group

Leave a Comment