मुरैना पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जो रिश्ते बनाकर ठगता था। किसी भी राह चलते व्यक्ति से वह अपनी रिश्तेदारी निकालता था और उनको फूफा या जीजा बोलकर ठग लेता था।
जिले की जौरा थाना पुलिस ने एक ऐसे ठग को पकड़ा है, जो लोगों को फूफा बोलकर या कोई भी रिश्तेदारी निकाल कर ठगी करने का काम करता था। ये ठग कई लोगों को ठग चुका है और इसके ठगने का तरीका इस प्रकार था कि लोगों को ऐसा लगता कोई अपना ही जान पहचान का है।
इस ठग का नाम अशोक भदौरिया है, इसकी उम्र 46 साल के करीब है और मुरैना का निवासी है। इसके ठगने का झांसा ऐसा था कि लोग इसकी बातों में आ जाते थे। फिलहाल जौरा थाना पुलिस ने ठग को गिरफ्तार कर लिया है और इससे 40 हजार रुपए की नगदी भी जब्त की है। साथ में कई लोगों के आधार कार्ड और एक स्कूटी भी ली है, जो इसी ठग की बताई गई है।
ऐसे करता था ठगी
ठग अशोक के निशाने पर इन दिनों मुरैना के किसान थे। इस ठग ने मुरैना के जौरा शहर में किसानों को अपना निशाना खाद दिलवाने के नाम पर बनाया। ठग आकर किसानों को फूफा कहता तो किसान चौंक जाते। पलटकर जब उसकी पहचान पूछते तो वह उल्टा सवाल करता कि आप ससुराल कब गए थे। किसान ने कहा मैं तो अभी आया हूं लेकिन तुमको तो कभी नहीं देखा तो ठग बोला कि मैं वहीं रहता हूं आपकी ससुराल के पास। पूर्व सरपंच का लड़का हूं, मैने तो आपके कई बार ससुराल में पैर छुए हैं फिर क्या किसान भरोसा कर लेता, जिसके बाद ठग अपनी कारीगरी करना शुरू कर देता।
खाद की किल्लत का उठाया फायदा
वह किसान से पूछता आप खाद लेने आए हो तो किसान कहता हां। इसके बाद ठग अपनी जुगाड़ बताकर खाद की किल्लत का फायदा उठाता। ठग ने एक किसान के पैसे अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखवा लिए और बोला इस डिग्गी में पैसे कहीं खोएंगे नहीं। आप निश्चिंत रहो, मैं खाद के लिए टोकन लाता हूं। इसके बाद ठग किसान को चकमा देकर गाड़ी में रखे किसान के पैसों के साथ रफूचक्कर हो गया। ऐसे ही इसने कई किसानों को अपनी ठगी का शिकार बनाया।